Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बर्थडे पर जया बच्चन ने पैपराजी के लिए किया पोज, फिर अचानक हुईं नाराज, कहा- 'ज्यादा डायरेक्शन मत दीजिए'

बर्थडे पर जया बच्चन ने पैपराजी के लिए किया पोज, फिर अचानक हुईं नाराज, कहा- 'ज्यादा डायरेक्शन मत दीजिए'

Hema Malini Birthday Part हेमा मालिनी ने 16 अक्टूबर को अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके लगभग पूरा बॉलीवुड एक्ट्रेस को विश करने पहुंचा। इनमें जया बच्चन का नाम भी शामिल है। पार्टी में एक बार फिर जया बच्चन पैपराजी को डांट लगाते हुए नजर आईं।

हेमा मालिनी के बर्थडे पर पहुंची जया बच्चन (Instagram Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जया बच्चन मीडिया में अक्सर अपने खराब मूड के लिए चर्चा बटोरती हैं। एक्ट्रेस पैपराजी को देख आगबबूला हो जाती हैं और फिर उन्हें फटकार लगा देती हैं। अब हेमा मालिनी (Hema Malini Birthday) के बर्थडे पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। हालांकि, इस बार जया बच्चन मुस्कुराते हुए नजर आईं।
हेमा मालिनी ने बीते दिन अपना 75वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी भी रखी। जहां लगभग पूरा बॉलीवुड उमड़ पड़ा। इनमें जया बच्चन का नाम भी शामिल है।
जया और पद्मिनी ने किया पोज

हेमा मालिनी के बर्थडे से अब एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ नजर आ रही हैं। जया और पद्मिनी दोनों पैपराजी के सामने आई और कई सारी फोटो क्लिक करवाई। इस दौरान जया बच्चन बेहद खुश नजर आ रही थीं। उन्होंने पैप्स से कहा, ये पद्मिनी मुझे यहां लेकर आई है। इस पर पैपराजी ने जवाब देते हुए कहा, जया जी को लाना बहुत मुश्किल है।
अचानक क्यों भड़कीं जया बच्चन

जया बच्चन और पद्मिनी कोल्हापुरी दोनों ने स्माइल करते हुए कई तस्वीरें क्लिक करवाईं। इस बीच पैपराजी एक्ट्रेस को कैमरे की तरफ देखने के लिए कह रहे थे। जिस पर जया बच्चन अचानक भड़क गईं और कहा, अभी आप लोग इतना डायरेक्शन मत दीजिए। पार्टी से अब एक्ट्रेस का ये वीडियो वायरल हो रहा है।


पार्टी में शामिल हुए ये सितारे

हेमा मालिनी के बर्थडे पर मुंबई में हुई इस पार्टी में जया बच्चन और पद्मिनी कोल्हापुरी के अलावा धर्मेंद्र, एशा देओल, सलमान खान, रानी मुखर्जी, रवीना टंडन, विद्या बालन, अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, राकेश रोशन, तुषार कपूर, रेखा, माधुरी दीक्षित और शिल्पा शेट्टी भी शामिल हुईं। पार्टी के कई इनसाइड वीडियो और फोटो सामने आए है। बर्थडे पर हेमा मालिनी ने मीडिया के सामने बर्थडे केक भी काटा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]