Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Bigg Boss 17 के घर में छलका मुनव्वर फारूकी का दर्द, एक्स वाइफ और बेटे को लेकर की बात, फूट-फूट कर रोए कॉमेडियन

Bigg Boss 17 के घर में छलका मुनव्वर फारूकी का दर्द, एक्स वाइफ और बेटे को लेकर की बात, फूट-फूट कर रोए कॉमेडियन

Bigg Boss 17 Contestant Munawar Faruqui मुनव्वर फारुकी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए जाने जाते हैं। उनकी पर्सनल लाइफ पहली बार तब पब्लिक में सामने आई थी जब उन्होंने ओटीटी रियलिटी शो लॉक अप में हिस्सा लिया था। इनमें कॉमेडियन की टूटी हुई शादी भी शामिल है।
परिवार को याद कर छलका मुनव्वर फारूकी का दर्द, (X Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में मुनव्वर फारुकी (Munawar Faruqui) का नाम भी शामिल है। टीवी और फिल्म जगत से आए स्टार्स के बीच कॉमेडियन ने भी अपने लिए जगह बनाई।

बिग बॉस 17 के घर में मुनव्वर फारुकी दर्शकों को एंटरटेन भी कर रहे हैं और शो में बराबर स्पॉट लाइट में बने हुए हैं। अब कॉमेडियन ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की है।

पर्सनल लाइफ को लेकर बटोरी चर्चा

मुनव्वर फारुकी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए जाने जाते हैं। उनकी पर्सनल लाइफ पहली बार तब पब्लिक में सामने आई थी, जब उन्होंने ओटीटी रियलिटी शो लॉक अप में हिस्सा लिया था। इनमें कॉमेडियन की टूटी हुई शादी भी शामिल है।


बेटे को याद कर इमोशनल हुए मुनव्वर

बिग बॉस 17 के घर में मुनव्वर फारूकी ने अपने बेटे और एक्स वाइफ को लेकर बात की। कॉमेडियन ने नील भट्ट से अपने बेटे के बारे में बात की और बेहद इमोशनल हो गए। मुनव्वर फारूकी ने एपिसोड में खुलासा किया कि उनकी एक्स वाइफ ने दूसरी शादी कर ली है और अब वो ऑफिशियली शादीशुदा है।
कॉमेडियन को मिली बेटे की कस्टडी

मुनव्वर फारूकी ने बेटे के बारे में बताते हुए कहा कि अब बच्चे की कस्टडी उनके पास है। पिछले कई महीनों से वो उनके साथ रह रहे हैं और उससे इतना जुड़ गए हैं कि अब बिग बॉस हाउस में उसकी याद सता रही है।

मुनव्वर की गर्लफ्रेंड

मुनव्वर फारूकी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में एक्स वाइफ को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा कि वो अब एक्स वाइफ के साथ टच में नहीं हैं, और सिर्फ बेटे के खर्च को लेकर बातचीत करते हैं। मुनव्वर फारूकी पिछले काफी समय से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाजिला सीतेशी को डेट कर रहेहैं। उन्होंने साल 2022 में अपने डेटिंग की बात ऑफिशियल कर दी थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]