Bigg Boss 17 Eviction: सलमान खान के शो से कटेगा इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता, लोगों ने बताया- अनफेयर
Bigg Boss 17 Eviction: सलमान खान के शो से कटेगा इस मजबूत कंटेस्टेंट का पत्ता, लोगों ने बताया- अनफेयर
Bigg Boss 17 Elimination रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इस हफ्ते बेघर होने के लिए ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट सना रईस खान सनी आर्या खानजादी और सोनिया बंसल नॉमिनेट हैं। इस वीकेंड का वार सलमान खान इनमें से एक मजबूत कंटेस्टेंट का शो से पत्ता साफ करेंगे। जिस कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने का नाम सामने आ रहा है उससे लोग खुश नहीं हैं।
Bigg Boss 17 Elimination रियलिटी शो बिग बॉस 17 में इस हफ्ते बेघर होने के लिए ऐश्वर्या शर्मा नील भट्ट सना रईस खान सनी आर्या खानजादी और सोनिया बंसल नॉमिनेट हैं। इस वीकेंड का वार सलमान खान इनमें से एक मजबूत कंटेस्टेंट का शो से पत्ता साफ करेंगे। जिस कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होने का नाम सामने आ रहा है उससे लोग खुश नहीं हैं।
बिग बॉस 17 से एविक्ट हुआ ये कंटेस्टेंट (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Evicted Contestant: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' के घर में 17 कंटेस्टेंट्स की टोली ने एंट्री मारी थी, जिसमें से एक का पत्ता इस हफ्ते कट जाएगा। सलमान खान 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में एक को घर भेज देंगे।
इस हफ्ते 'बिग बॉस 17' बेघर होने के लिए कुल 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं, जिनमें ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma), नील भट्ट (Neil Bhatt), सना रईस खान (Sana Raees Khan), सनी आर्या (Sunny Arya), खानजादी (Khanzadi) और सोनिया बंसल (Soniya Bansal) हैं।
बिग बॉस 17 से कौन होगा एविक्ट?
इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 17' से बाहर होगा, वो कोई और नहीं बल्कि सोनिया बंसल (Soniya Bansal) हैं। बिग बॉस के एक फैन पेज के मुताबिक, सोनिया बंसल बिग बॉस से एविक्ट होने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं। कहा जा रहा है कि सोनिया घरवालों की वोटिंग की वजह से आउट होंगी। दरअसल, बिग बॉस के घर में सना और सोनिया के बीच घरवालों की वोटिंग होती है, जिसमें ज्यादातर लोगों ने सना को सेव किया। ऐसे में सोनिया आउट हो जाएंगी।
मगर सोनिया के एविक्शन से लोग खुश नहीं हैं। फैंस का मानना है कि सोनिया का एविक्शन अनफेयर है। वह घर में सना से ज्यादा एक्टिव हैं। एक ने कहा, 'कम से कम सोनिया कुछ तो कर रही हैं। सना तो नॉमिनेशन के बाद थोड़ी बहुत दिख रही है।' एक ने लिखा, 'सोनिया वहां रहने डिजर्व करती है। वह सना से ज्यादा एक्टिव थीं। खुश नहीं हूं।'
बिग बॉस 17 में होगी इन वाइल्ड कार्ड की एंट्री
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है, जो समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई हैं। समर्थ के आने से बीबी हाउस में तहलका मचने वाला है, क्योंकि समर्थ ईशा के ब्वॉयफ्रेंड हैं। वहीं, मनस्वी शो में ग्लैमर का तड़का लगाती दिखेंगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 17 Evicted Contestant: कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस सीजन 17' के घर में 17 कंटेस्टेंट्स की टोली ने एंट्री मारी थी, जिसमें से एक का पत्ता इस हफ्ते कट जाएगा। सलमान खान 6 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में एक को घर भेज देंगे।
इस हफ्ते 'बिग बॉस 17' बेघर होने के लिए कुल 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेटेड हैं, जिनमें ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma), नील भट्ट (Neil Bhatt), सना रईस खान (Sana Raees Khan), सनी आर्या (Sunny Arya), खानजादी (Khanzadi) और सोनिया बंसल (Soniya Bansal) हैं।
बिग बॉस 17 से कौन होगा एविक्ट?
इस हफ्ते जो कंटेस्टेंट 'बिग बॉस 17' से बाहर होगा, वो कोई और नहीं बल्कि सोनिया बंसल (Soniya Bansal) हैं। बिग बॉस के एक फैन पेज के मुताबिक, सोनिया बंसल बिग बॉस से एविक्ट होने वाली पहली कंटेस्टेंट हैं। कहा जा रहा है कि सोनिया घरवालों की वोटिंग की वजह से आउट होंगी। दरअसल, बिग बॉस के घर में सना और सोनिया के बीच घरवालों की वोटिंग होती है, जिसमें ज्यादातर लोगों ने सना को सेव किया। ऐसे में सोनिया आउट हो जाएंगी।
मगर सोनिया के एविक्शन से लोग खुश नहीं हैं। फैंस का मानना है कि सोनिया का एविक्शन अनफेयर है। वह घर में सना से ज्यादा एक्टिव हैं। एक ने कहा, 'कम से कम सोनिया कुछ तो कर रही हैं। सना तो नॉमिनेशन के बाद थोड़ी बहुत दिख रही है।' एक ने लिखा, 'सोनिया वहां रहने डिजर्व करती है। वह सना से ज्यादा एक्टिव थीं। खुश नहीं हूं।'
बिग बॉस 17 में होगी इन वाइल्ड कार्ड की एंट्री
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री हुई है, जो समर्थ जुरेल और मनस्वी ममगई हैं। समर्थ के आने से बीबी हाउस में तहलका मचने वाला है, क्योंकि समर्थ ईशा के ब्वॉयफ्रेंड हैं। वहीं, मनस्वी शो में ग्लैमर का तड़का लगाती दिखेंगी।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :