Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Bengal Teacher recruitment scam: स्पेशल CBI अधिकारी घोटाले की जांच में होंगे शामिल, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

Bengal Teacher recruitment scam: स्पेशल CBI अधिकारी घोटाले की जांच में होंगे शामिल, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने बुधवार को बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी की विशेष जांच टीम (एसआइटी) में एक विशेष सीबीआइ अधिकारी को शामिल करने का निर्देश दिया है। अधिकारी का नाम स्नेहांगशु विश्वास है वह वर्तमान में नई दिल्ली में तैनात हैं। जस्टिस गंगोपाध्याय ने पाया कि विश्वास अनुभवी जांचकर्ता हैं।
स्पेशल CBI अधिकारी घोटाले की जांच में होंगे शामिल। 

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय ने बुधवार को बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी की विशेष जांच टीम (एसआइटी) में एक विशेष सीबीआई अधिकारी को शामिल करने का निर्देश दिया है। अधिकारी का नाम स्नेहांगशु विश्वास है वह वर्तमान में नई दिल्ली में तैनात हैं। जस्टिस गंगोपाध्याय ने पाया कि विश्वास अनुभवी जांचकर्ता हैं।

भर्ती घोटाले में तेजी लाने का आदेश

इसलिए इस मामले में उनके अनुभव का उपयोग भर्ती घोटाले में तेजी लाने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने सीबीआइ अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह विश्वास को 20 अक्टूबर तक कोलकाता पहुंचने और मामले में जांच टीम का हिस्सा बनने का निर्देश दें।

अगली तारीख 29 नवंबर

न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने यह भी कहा कि जांच पूरी होने तक उन्हें एजेंसी के कोलकाता दफ्तर से बाहर स्थानांतरित नहीं किया जाना चाहिए। न्यायमूर्ति ने सीबीआइ को दुर्गा पूजा की छुट्टियों के बाद मामले में जांच की प्रगति पर एक रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारियों को इस संबंध में विवरण सीलबंद लिफाफे में जमा करना चाहिए। मामले में सुनवाई की अगली तारीख 29 नवंबर तय की गई है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]