Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Ajay Devgan के बाद पत्नी Kajol भी दिखाएंगी वर्दी का दम, Kriti Sanon के साथ इस फिल्म में करेंगी धमाकेदार एक्शन

Ajay Devgan के बाद पत्नी Kajol भी दिखाएंगी वर्दी का दम, Kriti Sanon के साथ इस फिल्म में करेंगी धमाकेदार एक्शन

नेटफ्लिक्स के लिए बन रही इस फिल्म की टीम अब तीसरे शेड्यूल की शूटिंग की तैयारी में है। सिंघम की भूमिका में अजय ने तो खूब लोकप्रियता बटोरी अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या काजोल को भी पुलिसकर्मी की भूमिका में उतना ही पसंद किया जाएगा या नहीं। सिंघम फ्रेंचाइजी में दबंग पुलिस बाजीराव सिंघम की भूमिका में अभिनेता अजय देवगन को लोगों ने खूब प्यार दिया।
पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी काजोल।

जागरण संवाददाता, मुबंई। सिंघम फ्रेंचाइज की फिल्मों में दबंग पुलिस अधिकारी बाजीराव सिंघम की भूमिका में अभिनेता अजय देवगन को लोगों ने खूब प्यार दिया। अजय फिलहाल इस फ्रेंचाइज की तीसरी फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब पुलिसकर्मी की भूमिका में अजय को उनकी पत्नी और अभिनेत्री काजोल से ही टक्कर मिलने वाली है।

फिल्म दो पत्ती में आएगी नजर

दरअसल, काजोल अपनी अगली फिल्म दो पत्ती में महिला पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगी। करीब तीन दशकों के फिल्मी सफर में काजोल इस फिल्म में पहली बार पुलिसकर्मी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों के अनुसार, दो पत्ती में काजोल उत्तर भारत की पृष्ठभूमि से जुड़ी एक निर्भीक और बेधड़क पुलिसकर्मी की भूमिका में होंगी। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री कृति सैनन भी अहम भूमिका में हैं।

कृति बतौर प्रोड्यूसर शुरू करेंगी नई पारी

अभिनय के साथ-साथ कृति इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई पारी शुरू कर रही हैं। फिल्म में उनकी भूमिका भी स्याह है। फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि फिल्म में काजोल अभिनीत पात्र, कृति के पात्र की तलाश करती है।इस बीच कहानी में उतार-चढ़ाव के कई घटना क्रम होते हैं। इस फिल्म की शूटिंग गत अगस्त में मुंबई में शुरू हुई थी। उसके बाद गत शनिवार को इस फिल्म का उत्तराखंड शेड्यूल पूरा हुआ।

नेटफ्लिक्स के लिए बन रही इस फिल्म की टीम अब तीसरे शेड्यूल की शूटिंग की तैयारी में है। सिंघम की भूमिका में अजय ने तो खूब लोकप्रियता बटोरी, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या काजोल को भी पुलिसकर्मी की भूमिका में उतना ही पसंद किया जाएगा या नहीं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]