Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Aadhaar Card को लॉक करने के बाद क्या नहीं होगी धोखाधड़ी? जानिए कैसे बचेंगे आप फ्रॉड से

Aadhaar Card को लॉक करने के बाद क्या नहीं होगी धोखाधड़ी? जानिए कैसे बचेंगे आप फ्रॉड से

Aadhaar Card Update आज के समय में कई तरह के फ्रॉड हो रहे थे। इन फ्रॉड में से एक फ्रॉड आधार कार्ड से जुड़ा था। इस तरह के फ्रॉड से बचने के लिए अब आप अपने आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं। यह एक तरह से आपके आधार कार्ड को डबल सिक्योरिटी देता है। आइए जानते हैं कि आप अपने आधार कार्ड को कैसे लॉक कर सकते हैं।
Aadhaar Card को लॉक करने के बाद क्या नहीं होगी धोखाधड़ी?

HIGHLIGHTSआधार कार्ड से कई फ्रॉड हो रहे हैं।
आप आसानी से आधार कार्ड को लॉक कर सकते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। सरकार ने मोबाइल नंबर, पैन कार्ड से लेकर वोटर आईडी कार्ड को भी आधार से लिंक करने के लिए अनिवार्य कर दिया है। कई सरकारी कामों और गैर-सरकारी कामों के लिए आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। देश में जिस तरह लोग आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में कई लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।

कई लोगों के साथ फ्रॉड जैसी घटनाएं भी सामने आई है। ऐसे में इस तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए अब आधार कार्ड को लॉक किया जा सकता है। आधार कार्ड के लॉक हो जाने के बाद उससे संबंधित सभी डेटा सुरक्षित हो जाता है। यह ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने में भी काम कारगर साबित होता है। आइए, जानते हैं कि आधार कार्ड के लॉक होने पर क्या होगा?


आधार लॉक होने पर क्या होगा

आप आधार कार्ड के साथ अपने बायोमैट्रिक डिटेल्स को भी लॉक कर सकते हैं। इसके बाद कोई भी आपका आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आप अपने आधार कार्ड को अनलॉक भी कर सकते हैं। अगर आपका आधार कार्ड खो जाता है तो आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड को लॉक करना चाहिए।

आधार कार्ड में मौजूद आधार नंबर एक विशिष्ट संख्या है। इसमें आपके बायोमेट्रिक डिटेल्स, उंगलियों की छाप, आंखों की पुतली का स्कैन और फोटो होता है। यह सभी जानकारी गोपनीय होता है। कोई भी व्यक्ति आपके परमिशन के साथ ही आपका आधार कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करता है तो आपको वित्तीय के साथ कई और नुकसान हो सकते हैं।



आप जब अपने आधार कार्ड को लॉक करते हैं तो यह एक विशिष्ट कोड के साथ लॉक होता है। ऐसे में अगर कोई आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करता है तो आपके पास तुरंत एक नोटिफिकेशन आ जाएगा। ऐसे में किसी भी तरह की धोखाधड़ी पर नकेल कसा जा सकता है।
मैसेज के जरिये करिये आधार को लॉक-अनलॉक

आपको अपने फोन से GETOPT लिखकर स्पेस देकर अपना आधार नंबर के अंतिम चार या आठ अंको को लिखकर 1947 पर मैसेज करना है। इसके बाद आपके अपने फोन पर ओटीपी आएगा। इसके बाद आपको LOCK UID लिखकर स्पेस देना है और आधार के अंतिम 4 या 8 अंकों को लिखकर फिर से स्पेस दें और OPT लिखकर 1947 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आपके पास एक पुष्टि संदेश आएगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]