Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कैसे हुआ इजरायल का जन्म, 75 साल में क्या बदला और कब पड़ी हमास की नींव; जानिए पूरी कहानी

कैसे हुआ इजरायल का जन्म, 75 साल में क्या बदला और कब पड़ी हमास की नींव; जानिए पूरी कहानी

Israel Hamas War इजरायल फलस्तीन संघर्ष में ये ताजा अध्याय है। 19 वीं शताब्दी के अंतिम दौर में फलस्तीन में यहूदियों के लिए होमलैंड की मांग को लेकर यहूदी आंदोलन शुरू हुआ। एक यहूदी देश के लिए समर्थन दूसरे विश्व युद्ध के बाद बढ़ा क्योंकि यहूदियों का नरसंहार पूरी तरह से लोगों के सामने आ गया था।
Israel Hamas War: कैसे हुआ इजरायल का जन्म और 75 साल में क्या बदला


जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। हमास ने इजरायल पर हजारों रॉकेट से हमला किया है और उसके लड़ाकों ने इजरायल में घुस कर मार काट की है। इजरायल ने इसके जवाब में हमास में युद्ध का एलान किया है। इजरायल ने चेताया कि उसपर हमला करने वालों को ऐसी कीमत चुकानी होगी जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की होगी। कुछ विश्लेषकों ने चेताया है कि ये तीसरे इंतिफादा की शुरुआत हो सकती है। इससे पहले फिलिस्तीन के युवाओं के बीच दो इंतिफादा काफी लोकप्रिय रह चुके है। इंतिफादा का मतलब बगावत या विद्रोह से है। फिलिस्तीन इसे इजरायल के अवैध के कब्जे के खिलाफ बगावत के तौर पर पेश करते हैं।


ऐतिहासिक संघर्ष

इजरायल फलस्तीन संघर्ष में ये ताजा अध्याय है। 19 वीं शताब्दी के अंतिम दौर में फलस्तीन में यहूदियों के लिए होमलैंड की मांग को लेकर यहूदी आंदोलन का उभार हुआ। एक यहूदी देश के लिए समर्थन दूसरे विश्व युद्ध के बाद बढ़ा क्योंकि यहूदियों का नरसंहार पूरी तरह से लोगों के सामने आ गया था। फलस्तीन के ब्रिटेन के नियंत्रण वाले इलाके यहूदी और अरब राज्य में बांटने की बात तय हुई। लेकिन इसके तुरंत बाद यहूदियों और अरबों के बीच जंग शुरू हो गई। पहला अर इजरायल युद्ध 1949 में इजरायल की जीत के साथ समाप्त हुआ । 7,50,00 फिलिस्तीन विस्थापित हुए और क्षेत्र को तीन भागों में बांटा गया। यहूदी इजरायल, अरब वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी। हालांकि इससे संघर्ष ख़त्म नहीं हुआ और आज तक जारी है।


इजरायल का जन्म

1948 में, संयुक्त राष्ट्र और ब्रिटेन के समर्थन से इजरायल का जन्म हुआ। संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1947 में पेश की गई विभाजन योजना के तहत फिलिस्तीन के ब्रिटेन के नियंत्रण वाले इलाके को यहूदी और अरब राज्य में बांटने की बात तय हुई। लेकिन इसके तुरंत बाद यहूदियों औप अरब राज्य में बांटने की बात तय हुई। लेकिन इसके तुरंत बाद ही अरबों और यहूदियों में जंग शुरू हो गई। पहला अरब इजरायल युद्ध 1949 में इजरायल की जीत के साथ समाप्त हुआ। 75000 फिलिस्तानी विस्थापित हुए और क्षेत्र को तीन भागों में बांटा गया।
75 साल में क्या बदला

75 वर्षों में इजरायल ने अरब देशों के साथ कई युद्ध लड़े और फलस्तीन के आतंकवाद का सामना भी किया। इस बीच इजरायल ने अमेरिका और पश्चिमी देशों की मदद से तेजी से आधुनिकीकरण करके खुद को मजबूत बनाया और फिलिस्तीन पर कब्जे का विस्तार 1947 में संयुक्त राष्ट्र के प्लान के तहत तय की गई सीमाओं से परे भी किया।


तीसरे इंतिफादा का आगाज

कुछ विश्लेषकों ने ताजा संघर्ष को तीसरे इंतिफादा की शुरुआत बताया है । इंतिफादा अरबी शब्द है। अरबी में इसका मतलब है उथल पुथल या छुटकारा पाना। वैसे इंतिफादा को बगावत या विद्रोह से जोड़ कर देखा जाता है। पहला इंतिफादा 1987 से 1993 तक चला और दूसरा इंतिफादा 2000-2005 तक चला । फिलिस्तीन के युवाओं में ये विद्रोह काफी लोकप्रिय हुए।
क्या है हमास और क्यों हुआ इसका गठन

हमास सबसे बड़ा फलस्तीन आतंकी इस्लामी समूह और क्षेत्र के दो प्रमुख राजनीतिक दलों में से एक है। मौजूदा समय में ये गाजा पट्टी में 20 लाख से अधिक फिलिस्तीन आबादी पर शासन कर रहा है। हमास इजरायल के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध के लिए भी जाना जाता है। हमास का गठन 1980 के आखिरी दौर में पहले फिलिस्तीन इंतिफादा की शुरुआत के बाद हुआ था। पहला इंतिफादा वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी पर इजरायल के कब्जे के खिलाफ शुरू हुआ था। इजरायल, अमेरिका, यूरोपीय संघ, कनाडा, मिश्र और जापान ने हमास को आतंकी संगठन के तौर पर नामित किया है।


इजरायल-फिलिस्तीन के बीच क्यों है तनावप्रथम विश्व युद्ध के बाद मध्य पूर्व में आटोम साम्राज्य के खत्म होने के बाद इस इलाके पर ब्रिटेन का कब्जा हुआ।
यहां अधिकतर यहूदी और अरब समुदाय के लोग रहते थे। दोनों में तनाव बढ़ा। इसके बाद ब्रिटेन ने यहां यहूदियों के लिए फिलिस्तीन में अलग जमीन बनाने की बात की।
यहूदी इस इलाके को अपने पूर्वजों की जमीन मानते हैं। वहीं अरब समुदाय भी इस पर दावा करता है। ऐसे में तनाव बढ़ने लगा।
1947 में संयुक्त राष्ट्र ने फलस्तीन को दो हिस्सों में बांटने के फैसले पर मुहर लगाई। एक हिस्सा यहूदियों का और दूसरा अरब समुदाय का
अरब के विरोध के बीच 14 मई 1948 को यहूदी नेताओं ने इजरायल राष्ट्र के गठन का एलान किया। इसके तुरंत बाद पहला अरब इजरायल युद्ध हुआ।
युद्ध के बाद ये पूरा क्षेत्र तीन हिस्सों में बंट गया । इजरायल, वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी
फिलिस्तीन आबादी गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक में रहती है। करीब 25 मील और 6 मील चौड़ी गाजा पट्टी 22 लाख आबादी के रहने की जगह है। आबादी के लिहाज से ये दुनिया का सबसे अधिक घनत्व वाला इलाका है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]