चौथे दिन 377 अभ्यर्थियों ने भरे 458 नाम निर्देशन पत्र
चौथे दिन 377 अभ्यर्थियों ने भरे 458 नाम निर्देशन पत्र
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया गुरुवार को भी जारी रही। 26 अक्टूबर को 377 अभ्यर्थियों द्वारा 458 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। गुरूवार तक कुल 667 अभ्यर्थियों द्वारा 785 नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा चुके हैं। सोमवार 30 अक्टूबर नामांकन फार्म भरने की अंतिम तारीख रहेगी। नामांकन की संवीक्षा 31 अक्टूबर को जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
Labels
States
Post A Comment
No comments :