Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Vishnu Prakash IPO की NSE और BSE पर हुई बंपर लिस्टिंग, एक लॉट पर हुआ 9900 रुपये का मुनाफा

Vishnu Prakash IPO की NSE और BSE पर हुई बंपर लिस्टिंग, एक लॉट पर हुआ 9900 रुपये का मुनाफा

Vishnu Prakash Share Price हाल में आए आईपीओ विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयर की स्टॉक मार्केट में आज बंपर लिस्टिंग देखने को मिली है। एनएसई पर शेयर अपने इश्यू प्राइस 99 रुपये के मुकाबले 66.66 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 165 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। इस कारण निवेशकों को एक लॉट पर 9900 रुपये का मुनाफा हुआ है।
विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड एक इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है।

HIGHLIGHTSएनएसई पर 66.66 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 165 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।
लिस्टिंग के बाद शेयर में करीब 15 प्रतिशत की गिरावट आई।


नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Vishnu Prakash Share Price इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयरों की लिस्टिंग मंगलवार को हुई। शेयर अपने इश्यू प्राइस 99 रुपये के मुकाबले एनएसई पर 66.66 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 165 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। वहीं, बीएसई पर शेयर 65 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 163.30 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ।





MK Stalin के बेटे के बाद Mallikarjun Kharge के बेटे Priyank Kharge ने भी सनातन धर्म पर की टिप्पणीस्टालिन के बेटे का ये बयान तो हमने बता दिया अब इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन के बेटे और कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने भी सनातन धर्म को बीमारी बताया है. दूसरी तरफ इस मामले पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये लोग सनातन धर्म का अपमान कर रहा है. उन्होंने लोगों से पूछा कि मुझे आप बताएं कि क्या वो सनातन धर्म को समाप्त करने के लिए तैयार हैं क्या. इसके बाद उन्होंने क्या कुछ कहा आइए सुनते हैं

लिस्टिंग के बाद शेयर में आई गिरावट

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड के शेयर में लिस्टिंग के बाद करीब 15 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। सुबह 11 बजे से शेयर 50.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 148.70 रुपये प्रति शेयर के भाव पर एनएसई में कारोबार कर रहा था। वहीं, बीएसई पर भी शेयर 50.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 149.00 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था।
प्रति लॉट हुआ 9900 का मुनाफा

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था और इसका लॉट साइज 150 शेयर का था। आईपीओ में एक लॉट के लिए निवेशक की ओर से (150*99) 14850 रुपये का निवेश किया गया था। ऐसे में शेयर के एनएसई पर 165 रुपये पर लिस्ट होने के कारण निवेशकों को एक लॉट पर 9900 रुपये का मुनाफा हुआ है।


विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड का आईपीओ

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया लिमिटेड का आईपीओ 24 अगस्त से लेकर 28 अगस्त के बीच खुला था। इसे निवेशकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था। इस आईपीओ का साइज 308.88 करोड़ रुपये था। आईपीओ 87.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी को 32.01 गुना, जब्कि क्यूआई के लिए रिजर्व रखे गए कोटे को 171.69 गुन सब्सक्राइब हुआ था। एनआईआई कैटेगरी 111.03 गुना सब्सक्राइब हुई थी।

कंपनी की ओर से आईपीओ में जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और नए उपकरणों की खरीद के लिए किया जाएगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]