Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Hanoi Fire: वियतनाम के हनोई में नौ मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, 12 लोगों की मौत की खबर; 50 घायल

Hanoi Fire: वियतनाम के हनोई में नौ मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग, 12 लोगों की मौत की खबर; 50 घायल

Hanoi Fire वियतनाम की राजधानी हनोई में नौ मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक में बुधवार को आग लग गई। इस आग में कई लोगों की जान चली गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। अभी तक अधिकारियों को मौत के आकड़ें का पता नहीं चला है। आधिकारिक वियतनाम समाचार एजेंसी (वीएनए) ने जानकारी देते हुए कहा कि 150 निवासियों वाली इमारत में आधी रात को आग लगी।
वियतनाम की राजधानी हनोई के नौ मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक लगी भीषण आग
HIGHLIGHTSहनोई के नौ मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक में लगी भीषण आग
कई लोगों के मारे जाने की खबर
इमारत में लगी आग पर पाया गया काबू

हनोई, एजेंसी। वियतनाम की राजधानी हनोई में नौ मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक में भीषण आग लगने से कई लोगों की जान चली गई। न्यूज एजेंसी रायटर्स ने आधिकारिक समाचार एजेंसी का हवाला देते हुए कहा कि बुधवार को वियतनाम की राजधानी हनोई में नौ मंजिला अपार्टमेंट ब्लॉक में आग लगने से कई लोगों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की आशंका है। वहीं, अबतक अधिकारियों ने मौतों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।

आधिकारिक वियतनाम समाचार एजेंसी (वीएनए) ने कहा कि 150 निवासियों वाली इमारत में आधी रात को आग लगी। एजेंसी द्वारा दिए गए जानकारी में बताया गया कि आग लगने के बाद देर रात 2 बजे (1900 जीएमटी) तक उसपे काबू पा लिया गया था।
न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से लगभग एक दर्जन लोगों के मरने की आशंका बताई जा रही है। रिपोर्ट में बताया गया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन बचाव कार्य जारी है।
पुलिस कर रही आग लगने के कारणों की जांच

टेलीविजन में दिखाई जा रही तस्वीरों में रात में घटनास्थल पर सीढ़ी से लैस अग्निशामकों को दिखाया गया, जबकि दिन के दौरान इमारत से घने, गहरे धुएं का गुबार निकलता दिखाई दिया। एजेंसी ने कहा कि पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]