Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

G20 Summit: बाइडन के भारत आने से पहले व्हाइट हाउस का आया बयान, कहा- G20 समिट को सफल बनाने के लिए हम भी हैं साथ

G20 Summit: बाइडन के भारत आने से पहले व्हाइट हाउस का आया बयान, कहा- G20 समिट को सफल बनाने के लिए हम भी हैं साथ

भारत 9 और 10 सिंतबर को दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल होंगे। इससे पहले व्हाइट हाउस का बयान भी सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिका यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भारत एक सफल G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करे।
बाइडन के भारत आने से पहले व्हाइट हाउस का आया बयान

HIGHLIGHTS9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होगा G20 समिट
भारत करेगा अपने मेहमानों का स्वागत
बाइडन कल होंगे भारत के लिए रवाना

वॉशिंगटन, एजेंसी। भारत 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) की मेजबानी करने जा रहा है। जिसको लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भारत G20 शिखर सम्मेलन में आने वाले अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए तैयार है।
वहीं, व्हाइट हाउस ने वैश्विक शिखर सम्मेलन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडन के नई दिल्ली प्रस्थान करने से पहले कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि भारत एक सफल G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करे।

बाइडन होंगे आधिकारिक सत्र में शामिल

बता दें कि भारत 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली में वार्षिक G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। 80 वर्षीय जो बाइडन, G20 नेताओं के शिखर सम्मेलन (G20 Summit Delhi) में भाग लेने के लिए गुरुवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे।

शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे और शनिवार और रविवार को वह जी20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक सत्र में भाग लेंगे।
भारत करें G20 की सफल मेजबानी- व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने बुधवार को अपनी डेली न्यूज कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं से कहा, हम इस साल जी20 के नेतृत्व के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हैं और हम यह सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि भारत को इस साल जी20 की एक सफल मेजबानी मिले।

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, तो, यह हमारी प्रतिबद्धता बनी रहेगी। जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां यात्रा के दौरान, राष्ट्रपति (बाइडन) और प्रधानमंत्री मोदी ने शिखर सम्मेलन में साझा प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए अपना दृढ़ संकल्प साझा किया था।
कल भारत के लिए रवाना होंगे बाइडन

जीन-पियरे ने कहा, राष्ट्रपति इस सप्ताह के अंत में प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं के साथ इसे जारी रखने के लिए बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने आगे कहा कि हम कल रवाना होंगे।

मोदी के साथ बाइडन की द्विपक्षीय बैठक पर उन्होंने कहा, जैसे-जैसे हम कल नजदीक आएंगे, हमारे पास साझा करने के लिए और भी बहुत कुछ होगा... हम इसे एक सफल शिखर सम्मेलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे पास निश्चित रूप से साझा करने के लिए अधिक जानकारी होगी, निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के साथ।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]