G20 Summit 2023 LIVE Updates: सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार राजधानी, विंग कमांडर गजेंद्र ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर फहराया G-20 का झंडा
G20 Summit 2023 LIVE Updates: सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार राजधानी, विंग कमांडर गजेंद्र ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर फहराया G-20 का झंडा

HIGHLIGHTSदिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने दिल्ली में तैयारियों का लिया जायजा
दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित होगा G-20 के शिखर सम्मेलन
आज से मेहमानों का राष्ट्रीय राजधानी में लगेगा तांता
G20 Summit Live News: भारत G-20 के शिखर सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है। मेहमानों के सुरक्षा से लेकर उनके ठहरने तक का सारा पुख्ता इंतजाम आखिरी दौर में है। दिल्ली के साफ-सफाई और सुरक्षा के इंतजाम के निरक्षण के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शहर में घूम घूमकर सभी तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया।
G20 Summit Latest News Updates: राष्ट्रीय राजधानी आगामी G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। यह सम्मेलन दिल्ली में 9-10 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन के लिए कई देशों के राष्ट्रअध्यक्ष भारत आ रहे हैं। देश पूरी जोर-शोर से सभी मेहमानों की तैयारियों में जुटा हुआ है। मेहमान सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज से भारत आना शुरू करेंगे। सम्मेलन के दौरान जिन होटलों में मेहमान ठहरेंगे वहां सुरक्षा का पहरा और सख्त कर दिया गया है।
G-20 Summit: सम्मेलन में लगेगा शिल्प बाजार, वैश्विक मंच पर भारत में के बने उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा
नई दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक होने वाले G-20 शिल्प बाजार में प्रदर्शित होने के लिए तैयार है।G-20 शिखर सम्मेलन में भारत की सभी प्रसिद्ध वस्तुओं और शिल्प का प्रदर्शन भी होगा। इस प्रदर्शन में जम्मू-कश्मीर की काशीदाकारी और पपीयर मैचे भी होंगे! यह बाज़ार न केवल वैश्विक मंच पर भारत में बने उत्पादों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों के लिए नए अवसर भी खोलेगा।
नई दिल्ली में 8-10 सितंबर तक लगने वाले #G20 शिल्प बाज़ार में प्रदर्शित होने के लिए तैयार जम्मू-कश्मीर की काशीदाकारी और पपीयर मैचे!
यह बाज़ार न केवल वैश्विक मंच पर भारत में बने उत्पादों को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय कारीगरों के लिए नए अवसर भी खोलेगा
G-20 Summit: विंग कमांडर गजेंद्र ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर फहराया G-20 का झंडा
G-20 Summit: जी-0 शिखर सम्मेलन को लेकर भारत पूरी तरह तैयार है। भारत के सभी नागरिकों में भी इसको लेकर उत्साह है। राष्ट्रीय राजधानी पूरी गर्मजोशी के साथ आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए रेडी है। विंग कमांडर गजेंद्र ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर #G20 का झंडा फहराया है।
G-20 Summit: 12000 कार्यकर्ताओं ने दिल्ली को सजाने में दिया अपना योगदान
G-20 Summit: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पूरी तरह से सज-धज के तैयार है। इस सजावट के लिए महीनों भर हजारों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात काम किया है। इस साज सज्जा में 12,000 कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया है। ये वो कार्यकर्ता हैं जिन्होंने राजधानी को G-20 शिखर सम्मेलन के तैयारी करने के लिए चौबीसों घंटे काम किया।
G-20 Summit: सैंड आर्टिस्ट ने राष्ट्रपति बाइडन के स्वागत में समुद्र किनारे रेत पर उकेरी तस्वीर

G-20 शिखर सम्मलेन के लिए शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भारत आने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए देश और राष्ट्रीय राजधानी पूरी तरह तैयार है। ओडिशा के प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट ने जो बाइडन के स्वागत के लिए अपने कला का प्रदर्शन करते हुए जो बाइडन की तस्वीर उन्होंने पुरी समुद्र तट के किनारे रेत से बनाई है।
G-20 Summit: दिल्ली में मेहमानों के सुरक्षा के लिए की जा रही है जांच
G-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों का खास ध्यान रखा जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस है और सभी इलाकों में मेहमानों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा जांच चल रही है। 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होने वाले G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में तैयारी और सुरक्षा की जांच की जा रही है।
G-20 Summit: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को पहुंचेंगे दिल्ली
G-20 शिखर सम्मेलन के लिए अलग-अलग देशों के राष्ट्रीयअध्यक्ष धीरे-धीरे दिल्ली पहुंचने लगे हैं। मेहमानों के लिस्ट में शामिल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी है। बाइडन भी सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं। व्हाइट हाउस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार को नई दिल्ली पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी करेंगे।
7 Sept 202310:54:07 AM
G-20 Summit: दिल्ली गेट के पास सजावट के लिए लगाया गए कई कटआउट
दिल्ली में G-20 को लेकर तैयारियां अपने आखिरी दौर में है। पूरे शहर को मेहमानों के लिए सजाया गया है। G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली गेट के पास कोणार्क सूर्य मंदिर, महात्मा गांधी और चरखा के कटआउट लगाए गए हैं।
अहमदाबाद के रहने वाले मौलिक जानी ने G-20 के लिए बनवाई एक स्पेशल कार
G-20 Summit: भारत में हो रहे G-20 शिखर सम्मेलन को लेकर देशवासी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं। गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले मौलिक जानी ने अपनी कार G-20 थीम पर पेंट कराई है। दिल्ली में होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन को मनाने के लिए वे दिल्ली पहुंचे हैं। G-20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को होने वाली है। हमारे देश में G-20 का शिखर सम्मेलन हो रहा है उस तर्ज़ पर मैंने यह गाड़ी बनवाई है। कार मालिक मौलिक जानी ने कहा कि हम भारत गौरव विषय जैसे चंद्रयान, G-20, आज़ादी का अमृतकाल महोत्सव पर यात्रा करते हैं। हमें गुजरात से 20 घंटे लगे हैं। हम देशवासियों को G-20 पर शुभकामनाएं देते हैं।
दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले मौलिक जानी ने अपनी कार G-20 थीम पर पेंट कराई है। दिल्ली में होने वाली G-20 शिखर सम्मेलन को मनाने के लिए वे दिल्ली पहुंचे हैं।
G-20 Summit: मॉडर्न आर्ट गैलरी का दौरा करेंगे G-20 नेताओं के पति-पत्नी
G-20 के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए अलग-अलग देशों के राष्ट्रीयअध्यक्ष भारत आना शुरू कर चुके हैं। सभी नेताओं के साथ उनके पति या पत्नी भी साथ होंगे जिसको देखते हुए आधुनिक कला गैलरी में विशेष इंतजाम किया गया है। मॉडर्न आर्ट गैलरी में जी20 नेताओं के पति-पत्नी जाएंगे।
G-20 Summit: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जुगनाथ पहुंचे दिल्ली
G-20 के शिखर सम्मेलन के लिए धीरे-धीरे मेहमान राष्ट्रीय राजधानी में आने लगे हैं। G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रवींद कुमार जुगनाथ दिल्ली पहुंचे।
G-20 Summit: दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने लिया तैयारियों का जायजा
G-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। अलग-अलग देशों से आ रहे मेहमानों के लिए भारत किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहता। मेहमानों के आने से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना ने शहर की तैयारियों और साफ-सफाई का जायजा लिया।
दिल्ली मेहमानों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार
राष्ट्रीय राजधानी आगामी G-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
Labels
Desh
Post A Comment
No comments :