Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Dollar to Rupee Rate: महंगाई के बेहतर आंकड़ों से रुपये को सहारा, डॉलर के मुकाबले सपाट खुला

Dollar to Rupee Rate: महंगाई के बेहतर आंकड़ों से रुपये को सहारा, डॉलर के मुकाबले सपाट खुला

Dollar to Rupee Rate डॉलर के मुकाबले रुपया आज सपाट कारोबार कर रहा है। मंगलवार को अगस्त के खुदरा महंगाई के आंकड़े आए थे जो कि बाजार अनुमान से अच्छे थे। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत बढ़कर 92.25 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। वहीं अमेरिकी मुद्रा की मजबूती दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 104.65 अंक पर है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 82.92 के स्तर पर खुला।

HIGHLIGHTSआईआईपी और खुदरा महंगाई के आंकड़े बेहतर आने से मिला सपोर्ट
डॉलर के मुकाबले रुपया 82.92 के स्तर पर खुला।

नई दिल्ली, एजेंसी। डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। रुपये के एक रेंज में कारोबार करने की वजह मैक्रोइकोनॉमिक डेटा का सकारात्मक होना है, जिसने कच्चे तेल की कीमत में बढ़त और डॉलर की मजबूत के रुपये पर प्रभाव को कम कर दिया है।

फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि घरेलू स्तर पर खुदरा महंगाई और इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन के आंकड़े बाजार अनुमान से बेहतर आने के चलते रुपये को सहारा मिल रहा है। फिलहाल निवेशक अमेरिका में महंगाई के डेटा और यूएस फेड के महंगाई को कम करने के लिए अपनाए जाने वाले तरीके पर स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं।


डॉलर के मुकाबले रुपये में कारोबार

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, रुपया एक सीमित दायरे में बना हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 82.92 पर खुला था। इसके बाद 82.95 के स्तर को शुरुआती कारोबार में पहुंच गया। मंगलवार के सत्र में रुपया 82.95 पर बंद हुआ था। डॉलर इंडेक्स में हल्की गिरावट हुई है और यह 0.05 प्रतिशत गिरकर 104.65 अंक पर है। कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत बढ़कर 92.25 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है।

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए सीआर फॉरेक्स एडवाइजर के एमडी अमित पबारी ने कहा कि 82.80 का स्तर निकलने के बाद रुपया 82.50 के तरफ जाएगा। 83.25 इसमें एक मजबूत बाधा स्तर है।


भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला

भारतीय शेयर बाजार आज सपाट कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स 6.07 अंक की गिरावट के साथ 67,215.06 अंक और एनएसई निफ्टी 1.80 या 0.01 अंक की बढ़त के साथ 19,995 अंक पर है। देशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बाजार में शुद्ध विक्रेता थे। उनकी ओर से 1,047.19 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए।

मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इंडस्ट्रीयल प्रोडक्शन ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह पांच महीने के उच्चतम स्तर 5.7 प्रतिशत पर है। वहीं, महंगाई दर में भी कमी आई है। अगस्त में खुदरा महंगाई दर 6.83 प्रतिशत पर रही। जुलाई में यह 7.44 प्रतिशत थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]