Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

चंडीगढ़ में होगा राघव-परिणीति का रिसेप्शन, वायरल हुआ इनविटेशन कार्ड

चंडीगढ़ में होगा राघव-परिणीति का रिसेप्शन, वायरल हुआ इनविटेशन कार्ड

Raghav-Parineeti Reception बी टाउन के न्यूली वेड कपल राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी का हर एक फंक्शन धूमधाम से मनाया गया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और फोटो में कपल की जोड़ी और खूबसूरती देखने लायक लग रही थी। वेडिंग फेस्टिविटीज पूरी होने के बाद अब कपल का रिसेप्शन इनवाइट वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इसकी एक फोटो सामने आई है।


HIGHLIGHTSराघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने उदयपुर के लीला पैलेस में की शादी
शादी के बाद अपने ससुराल दिल्ली पहुंची परिणीति चोपड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिसेप्शन का कार्ड


नई दिल्ली,जेएनएन। Raghav-Parineeti Reception Card: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शाही शादी की फोटो और वीडियो देखना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं था। सोशल मीडिया पर टकटकी लगाए बैठे फैंस हर पल दूल्हा और दुल्हन का लुक वायरल होने के इंतजार में बैठे रहे।

उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेने वाले इस कपल ने खुद ही अपनी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं। झीलों के बीच बसे इस पैलेस में रॉयल वेडिंग के बाद कपल अब रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा।

वायरल हुई राघव-परिणीति के रिसेप्शन कार्ड की फोटो

24 सितंबर को राघव और परिणीति ने जन्मों-जन्मों के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। एक खूबसूरत शाम के बाद यह कपल अब रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेगा, जिसमें राजनीति से लेकर बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे शिरकत करेंगे। राघव और परिणीति, दिल्ली पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनके पहले रिसेप्शन का कार्ड सामने आया है।
चंडीगढ़ में होगा रिसेप्शन

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कपल चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें राघव और परिणीति की दूल्हा-दुल्हन वाले गेटअप की फोटो छपी है। कार्ड में वेन्यू से लेकर डेट कर मेंशन है। राघव और परिणीति 30 सितंबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।


दिल्ली में ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत

सोशल मीडिया पर एक हालिया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राघव और परिणीति का दिल्ली वाले घर में ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत होते दिख रहा है। उनकी गाड़ी गेट तक आई और उसके पहले ही स्वागत की तैयारी में ढोल-नगाड़े बजने लगे। कपल के स्वागत के लिए राघव का घर लाइटों से सजा दिखा। कुल मिलाकर धूमधाम से परिणीति का उनके ससुराल में स्वागत किया गया।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]