Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

संगीत में थिरके पंजाब सीएम भगवंत मान, कुछ ही देर में बारात लेकर निकलेंगे राघव चड्ढा

संगीत में थिरके पंजाब सीएम भगवंत मान, कुछ ही देर में बारात लेकर निकलेंगे राघव चड्ढा

Parineeti-Raghav Wedding Updates राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की जिंदगी की सबसे खूबसूरत दिन आ गया है। आज कपल ढेर सारे लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लेगा। इनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स के कुछ वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रॉकिंग संगीत सेरेमनी के बाद आज दोपहर एक बजे से शादी के बाकी फंक्शन्स शुरू होने वाले हैं।



HIGHLIGHTSराघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा की आज होनी है शादी
संगीत सेरेमनी का वीडियो आया सामने
दोपहर में होगी राघव-परिणीति को शादी


नई दिल्ली, जेएनएन। Parineeti-Raghav Wedding: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के लिए आज का दिन बहुत खास है। आज ये दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे। उदयपुर के लीला पैलेस में इनकी शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।



अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान सिंह समेत कई नामी लोग इनकी शादी का हिस्सा बनने के लिए उदयपुर रवाना हो चुके हैं। आज दोपहर एक बजे से राघव चड्ढा की सेहराबंदी रस्म शुरू हो जाएगी। इसके बाद दोपहर में मेन फंक्शन यानी कि शादी शुरू हो जाएगी। इस बीच प्री-वेडिंग फंक्शन के कुछ वीडियो-फोटो सामने आए हैं।

संगीत सेरेमनी में नवराज हंस ने बांधा समां

शनिवार की शाम संगीत सेरेमनी का आयोजन किया था। इसका इनसाइड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नवराज हंस लाइव परफॉर्म करते देखे जा सकते हैं। वीडियो में नवराज को पूरी मस्ती और धमाल के साथ 'दिल चोरी साडा हो गया' और 'गुड नाल इश्क मिठा' जैसे गाने गाते हुए देखा जा सकता है। मेहमानों की भारी भड़ी के बीच नवराज के गाए गानों ने वहां समां बांध दिया।
दोपहर एक बजे से शुरू होंगे फंक्शन्स

राघव-परिणीति की शादी के बाकी फंक्शन्स आज दोपहर 1 बजे से शुरू हो जाएंगे। उसी दौरान लीला पैलेस में परिणीति से जुड़ी रस्में भी शुरू हो जाएंगी। एक्ट्रेस को दूल्हे राघव चड्ढा के नाम से चूड़ पहनाया जाएगा। शाम 4 बजे राघव और परिणीति अपने परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में फेरे लेकर हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो जाएंगे।


कब निकलेगी बारात?

सेहराबंदी और चूड़ा सेरेमनी के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे अपनी दुल्हनिया को लेने राघव चड्ढा बारात लेकर पहुंचेंगे। शादी के बाद रात में कपल की रिसेप्शन पार्टी होगी। इसका थीम 'ब्लैक टाई' पर रखा गया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]