Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Assam: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हो रहा था बाल विवाह, 15 लोगों को किया गिरफ्तार; पुलिस कर रही मामले की जांच

Assam: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हो रहा था बाल विवाह, 15 लोगों को किया गिरफ्तार; पुलिस कर रही मामले की जांच

असम में कुछ लोगों फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बाल विवाह कराया जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त एसपी शमीर दप्तारी बरुआ ने कहा कि शुरुआत में 16 लोगों को हिरासत में लिया गया था लेकिन सबूतों के अभाव में एक को छोड़ दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
असम में कराया जा रहा था बाल विवाह

HIGHLIGHTSअसम में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बाल विवाह
कुल 15 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस कर रही मामले की जांच

 असम के हैलाकांडी जिले में बाल विवाह कराने का मामला सामने आया है। बता दें कि फर्जी दस्तावेज तैयार करके बाल विवाह कराने के आरोप में पंद्रह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।

उन्होंने कहा, एक पंजीकृत काजी द्वारा दायर शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 16 लोग काजी बनकर बाल विवाह कराने में शामिल थे, बुधवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में एक अभियान शुरू किया गया।






अतिरिक्त एसपी शमीर दप्तारी बरुआ ने कहा कि शुरुआत में 16 लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन सबूतों के अभाव में एक को छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बाल विवाह कराने का आरोप है।

बरुआ ने कहा कि गिरफ्तारियां जिले के हैलाकांडी शहर, पंचग्राम, कटलीचेरा, अल्गापुर, लाला, रामनाथपुर और बिलाईपुर इलाकों से की गई हैं।

गिरफ्तार किए गए लोगों को अदालत में पेश किया गया और पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

राज्य सरकार ने फरवरी में बाल विवाह पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की, जिसमें 4,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]