Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

डॉलर के मुकाबले रुपये में दर्ज हुई भारी गिरावट, पांचवी बार 83 के स्तर को किया पार, जानिए क्या है वजह

डॉलर के मुकाबले रुपये में दर्ज हुई भारी गिरावट, पांचवी बार 83 के स्तर को किया पार, जानिए क्या है वजह

5 सितंबर को रुपया में भारी गिरावट आई। मजबूत अमेरिकी मुद्रा और तेल की ऊंची कीमतों के कारण आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे गिरकर 83.04 (अनंतिम) पर बंद हुआ। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार से विदेशी पूंजी की निकासी से भी रुपया कमजोर हुआ। जानिए रुपये के गिरावट पर विशेषज्ञों की क्या है राय। पढ़िए पूरी खबर।
इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.78 पर खुला


नई दिल्ली, एजेंसी: मंगलवार को भारतीय करेंसी रुपये में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों को देखते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज 33 पैसे गिरकर 83.04 (अनंतिम) पर बंद हुआ।
इसके अलावा भारतीय शेयर बाजारों से विदेशी फंड की निकासी से भी रुपया कमजोर हुआ है।
UP Rain Alert : अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में होगी बारिश, दो-तीन दिन में गर्मी से मिलेगी राहतUP Rain Alert : पिछले कई दिनों से प्रदेशभर में मानसून की रफ्तार पर पूरी तरह ब्रेक लग गया है। इस वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई। लोगों को सुबह से लेकर रात तक भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस बीच मौसम विभाग द्वारा मंगलवार से राज्य के कई जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है।अगले दो-तीन दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

आज कितने पर खुला था रुपया?

इंटरबैंक फॉरेंन एक्सचेंज में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.78 पर खुला और अंत में 83.04 पर बंद हो गया, जो पिछले बंद के मुकाबले 33 पैसे की गिरावट है। कारोबारी सत्र के दौरान, रुपया 83.07 के निचले स्तर और 82.78 के उच्चतम स्तर को छुआ।
पांचवी बार रुपया 83 के पार

आपको बता दें कि 14 अगस्त के बाद से रुपया पांचवीं बार डॉलर के मुकाबले 83 के स्तर को पार कर गया है। कल यानी सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.71 पर बंद हुआ था।



शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि


मजबूत डॉलर और कमजोर एशियाई मुद्राओं के कारण रुपये में गिरावट आई है। कमजोर वैश्विक बाजारों और भारत के निराशाजनक व्यापक आर्थिक आंकड़ों का भी रुपये पर असर पड़ा।
कितना मजबूत हुआ डॉलर इंडेक्स?

डॉलर के मुकाबले 6 मुद्राओं की ताकत का अंदाजा लगाने वाला डॉलर इंडेक्स, 0.38 प्रतिशत चढ़कर 104.64 पर पहुंच गया।



एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी रिसर्च एनालिस्ट, जतीन त्रिवेदी ने कहा कि


रुपये की चाल को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारकों में से एक इस महीने के अंत में फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक का परिणाम होगा। डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी आसन्न ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीदों का संकेत देती है और इसका असर रुपये सहित मुद्रा बाजारों पर पड़ रहा है।

एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) आज पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, और उन्होंने 1,725.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]