Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया, 16 पैसे की गिर कर खुला भारतीय करेंसी

हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया, 16 पैसे की गिर कर खुला भारतीय करेंसी

Dollar Vs Rupee Rate आज शेयर बाजार सपाट खुला था। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर खुला है। पिछले कारोबारी हफ्ते में डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 82.94 पर बंद हुआ। वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत बढ़कर 93.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
हफ्ते के पहले दिन डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ रुपया

HIGHLIGHTSशेयर बाजार गिरावट के साथ खुला है।
डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर खुला है।

सोमवार के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 83.10 पर आ गया। इसकी वजह शेयर बाजार में गिरावट के साथ डॉलर के मजबूती को माना जा रहा है। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू इक्विटी से विदेशी फंडों की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से भी भारतीय मुद्रा पर असर पड़ा।

रुपया हुआ कमजोर

आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय करेंसी 83.04 पर कमजोर खुली और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.10 के निम्नतम स्तर पर पहुंच गई। ये पिछले बंद से 16 पैसे की गिरावट दर्ज करती है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 82.94 पर बंद हुआ।



विश्लेषकों ने रुपये में बढ़त का श्रेय जेपी मॉर्गन की इस घोषणा को दिया कि वह जून 2024 से अपने वैश्विक बांड सूचकांक में भारतीय सरकारी प्रतिभूतियों को शामिल करेगा, इस कदम से भारतीय डेट मार्केट में 25-30 बिलियन अमेरिकी डॉलर का प्रवाह आने की उम्मीद है।

आयातकों द्वारा महीने के अंत में अमेरिकी मुद्रा की बढ़ती मांग और अमेरिकी ट्रेजरी उपज में बढ़ोतरी के कारण डॉलर मजबूत हुआ। इस बीच डॉलर सूचकांक में डॉलर 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 105.58 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत बढ़कर 93.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।


शेयर बाजार का हाल

आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सपाट के साथ कारोबार कर रहे हैं। भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। आज बीएसई सेंसेक्स 20.68 अंक या 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,988.47 अंक पर कारोबार कर रहा था। व्यापक एनएसई निफ्टी 12.65 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 19,661.60 पर आ गया।

रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 15 सितंबर को समाप्त कारोबारी सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 867 मिलियन अमेरिकी डॉलर घटकर 593.037 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को 1,326.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]