Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

अगस्त में सर्विस सेक्टर में तेजी बरकरार, बिक्री 13 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंची

अगस्त में सर्विस सेक्टर में तेजी बरकरार, बिक्री 13 वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंची

SP Global India Services PMI August 2023 अगस्त में भी नए एक्सपोर्ट ऑर्डर के कारण सर्विस सेक्टर में तेजी बरकरार रही। अगस्त में 60.1 पर रहा। सर्विस सेक्टर का पीएमआई डेटा लगातार 25 महीने से 50 के ऊपर बना हुआ है। पीएमआई डेटा का 50 से ऊपर होना दिखाता है कि सर्विस सेक्टर में बढ़त हो रही है। अगस्त में सर्विस सेक्टर का पीएमआई 60.1 रहा।

नई दिल्ली, एजेंसी। S&P Global India Services PMI August 2023: भारत के सर्विस सेक्टर की रफ्तार में अगस्त में हल्की कमी देखने को मिली है और यह 60.1 पर आ गया जो कि जुलाई में 62.3 पर था। हालांकि, नए ऑर्डर में वृद्धि दर अभी भी ऊपरी स्तर पर बनी हुई है। एक निजी सर्वें में ये जानकारी सामने आई।

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया (S&P Global India) के सर्विस सेक्टर के पीएमआई डेटा (PMI Data) में बाताया गया कि कंपनियों नए एक्सपोर्ट बिजनेस में बढ़ोतरी हो रही है। इसी के मुताबिक कंपनियां अपनी वर्कफोर्स में इजाफा कर रही हैं। इस कारण पीएमआई डेटा 2010 के बाद सबसे मजबूत बना हुआ है।


25 महीने से सर्विस सेक्टर में बढ़त

सर्विस सेक्टर का पीएमआई डेटा लगातार 25 महीने से 50 के ऊपर बना हुआ है। पीएमआई डेटा का 50 से ऊपर होना दिखाता है कि सर्विस सेक्टर में बढ़त हो रही है। 50 से नीचे होना दर्शाता है कि इसमें गिरावट है।

एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस के डायरेक्टर पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि भारत की सर्विस कंपनियों ने एक माइलस्टोन को हासिल किया है। साथ ही एक्सपोर्ट में एक रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली है। एशिया प्रशांत, यूरोप, उत्तर अमेरिका और मिडिल ईस्ट से अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय ऑर्डर के कारण पिछले 13 वर्षों में बिक्री का आंकड़ा सबसे अच्छा रहा है।


क्या होता है S&P Global India Services PMI सर्वे?

एसएंडपी ग्लोबल इंडिया सर्विसेज पीएमआई डेटा एसएंडपी ग्लोबाल की ओर से 400 कंपनियों से सर्वे करके निकाला जाता है। इस पैनल सभी प्रकार के वर्कफोर्स वाली कंपनियों को जीडीपी में योगदान के आधार पर शामिल किया जाता है। ये डेटा दिसंबर 2005 से जारी किया जा रहा है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]