Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Rakhi Special Video: 'मोदी जी आपके कारण हम चांद पर पहुंचे', नन्हीं बच्ची के सवाल पर हंसते हुए क्या बोले PM

Rakhi Special Video: 'मोदी जी आपके कारण हम चांद पर पहुंचे', नन्हीं बच्ची के सवाल पर हंसते हुए क्या बोले PM

PM Modi Rakhi Video प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हर बार की तरह बच्चों के साथ इस रक्षाबंधन को मनाया। जिसका वीडियो आज सामने आया है। पीएम मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी स्कूली बच्चियों के साथ राखी का त्योहार मनाया। छोटी-छोटी बच्चियों ने पीएम की कलाई पर राखी बांधी को पीएम काफी खुश दिखे।

PM Modi Rakhi Video पीएम मोदी को राखी बांधती बच्ची।

HIGHLIGHTSपीएम मोदी ने बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन।
पीएम और छोटी बच्चियों की बातचीत का वीडियो आया सामने।
पीएम को बच्चों ने सुनाया गाना।


नई दिल्ली, एजेंसी। PM Modi Rakhi Video देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बार रक्षाबंधन भी दो दिन मनाया गया। जो लोग कल नहीं मना सके वो आज इस पवित्र त्योहार को मना रहे हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को अपने आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हर बार की तरह बच्चों के साथ इस रक्षाबंधन को मनाया। जिसका वीडियो आज सामने आया है।


पीएम को बच्चों ने बांधी अलग-अलग राखी

पीएम मोदी ने हर बार की तरह इस बार भी स्कूली बच्चियों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha bandhan) मनाया। छोटी-छोटी बच्चियों ने पीएम की कलाई पर राखी बांधी को पीएम काफी खुश दिखे। बच्चों ने पीएम के साथ खास बातचीत भी की और कई सवाल भी पूछे।

बरेली, झांसी, मेरठ में भी दौड़ेगी मेट्रो! Sushil Kumar, UPMRC Coming Soon | Smriti | Jagran ManthanUP Metro : उत्तर प्रदेश, देश के अंदर पांच शहरों में मेट्रो का सफलतापूर्वक संचालन करने वाला देश का अग्रणी राज्य है. इसमें लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में वर्तमान में मेट्रो संचालित हो रही है. कानपुर में मेट्रो का उद्घाटन पीएम मोदी के द्वारा पहले ही हो चुका है. अब उसके आगे के कार्य कितनी तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं JagranTV की Political Editor स्मृति रस्तोगी ने सुशील कुमार, MD, UPMRC से खास बात चित में जाना 


पीएम को चंद्रयान 3 की सफलता का श्रेय

पीएम को राखी (Raksha bandhan) बांधते हुए एक छोटी बच्ची ने कहा कि पीएम मोदी हम आपकी वजह से चांद पर पहुंचे, तो पीएम ने बच्ची से हंसते हुए कहा कि मैंने नहीं हमारे देश के वैज्ञानिकों ने देश को चांद तक पहुंचाने का काम किया है।

पीएम को बच्चों ने सुनाया गाना

पीएम मोदी (PM Modi Rakhi Video) को बच्चों ने राखी बांधते हुए कई सवाल तो पूछे ही उन्होंने पीएम को गाना भी गाकर सुनाया। एक छात्रा ने कविता भी सुनाई, जिसमें बताया गया कि कैसे एक नन्हा बालत गुजरात के छोटे गांव से निकलकर देश का पीएम तक बन गया। आज वही नन्हा बालक दुनिया में देश का मान बढ़ा रहा है।

पीएम से बात करते हुए एक स्कूली छात्रा ने कहा कि चंद्रयान की सफलता पर उनके स्कूल में लड्डू बांटे गए, तो पीएम इसे सुनकर हंसने लगे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]