Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

OMG 2 Box Office Day 19: बॉक्स ऑफिस पर सिमट रहा 'ओएमजी 2' का बिजनेस, जानें तीन हफ्तों में कमाए कितने करोड़

OMG 2 Box Office Day 19: बॉक्स ऑफिस पर सिमट रहा 'ओएमजी 2' का बिजनेस, जानें तीन हफ्तों में कमाए कितने करोड़

OMG 2 Box Office Collection Day 19 ओएमजी 2 को रिलीज के दिन से गदर 2 से तगड़ी टक्कर मिल रही है। अब तो मुकाबले में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की ड्रीम गर्ल 2 भी आ गई है। ऐसे में ओह माय गॉड 2 के लिए बिजनेस करना थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है। 150 करोड़ की ओर बढ़ती इस फिल्म की रफ्तार अब सुस्त पड़ गई है।



नई दिल्ली, जेएनएन। OMG 2 Box Office Collection Day 19: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर ओएमजी 2 शुरुआत से संघर्ष कर रही है। तगड़ी कहानी और स्ट्रॉन्ग मैसेज होने के बावजूद फिल्म के लिए लंबे समय तक टिके रहना मुश्किल हो रहा है। अब तो फिल्म का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर सिमटता हुआ नजर आ रहा है।

ओएमजी 2 पर सबसे भारी सनी देओल की गदर 2 पड़ी। दोनों फिल्म साथ में रिलीज हुई। ऐसे में गदर 2 का पलड़ा भारी रहा। एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने ज्यादातर दर्शकों को अपनी ओर खींचा। वहीं, ओएमजी 2 को थोड़ा स्ट्रगल करना पड़ गया। हालांकि, फिल्म फिर भी आगे बढ़ने में सफल रही।

150 करोड़ कमाना हुआ मुश्किल

ओएमजी 2 के लिए अब सफर थोड़ा कठिन होने लगा है। कम बजट में बनी इस फिल्म ने ठीक- ठाक शुरुआत की। रिलीज के कुछ दिनों बाद 100 करोड़ क्लब में एंट्री भी कर ली। इसके बाद ओएमजी 2 से 150 करोड़ का बिजनेस करने की उम्मीद थी, लेकिन अब फिल्म की सांसें थमने लगी है, क्योंकि बिजनेस सिर्फ 1 करोड़ रह गया है।


अब तक कमाए कितने करोड़ ?

ओएमजी 2 के तीसरे वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार (25 अगस्त) को 2 करोड़, शनिवार को 3.5 करोड़ और रविवार को 4 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं सोमवार को फिल्म ने 1.20 करोड़ रुपये कमाए। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ओएमजी 2 ने मंगलवार को महज 1.30 करोड़ (शुरुआती आंकड़े) का बिजनेस किया। इसके साथ ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओएमजी 2 का लाइफटाइम नेट कलेक्शन 138.42 करोड़ हो गया है।1 दिन- 10.26 करोड़
2 दिन- 15.30 करोड़
3 दिन- 17.55 करोड़
4 दिन- 12.06 करोड़
5 दिन- 17.10 करोड़
6 दिन- 7.75 करोड़
7 दिन- 5.25 करोड़
8 दिन- 6.03 करोड़
9 दिन- 10.53 करोड़
10 दिन- 12.70 करोड़
11 दिन- 3.70 करोड़
12 दिन- 3.25 करोड़
13 दिन- 3.00 करोड़
14 दिन- 2.80 करोड़
15 दिन- 2.00 करोड़
16 दिन- 3.50 करोड़
17 दिन- 4.00 करोड़
18 दिन- 1.20 करोड़
19 दिन- 1.30 करोड़
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]