Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पहली बार Insurance लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, कम प्रीमियम पर मिलेगा ज्यादा कवरेज

पहली बार Insurance लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, कम प्रीमियम पर मिलेगा ज्यादा कवरेज

Insurance Tips इंश्योरेंस खरीदने से पहले कुछ बातों का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। आपको जल्द से जल्द नौकरी शुरू होने के साथ ही इंश्योरेंस खरीद लेना चाहिए। इसका फायदा यह है कि कम प्रीमियम पर आपको अधिक कवरेज मिल जाती है। इसके साथ ही आपको नियोक्ता की ओर से दिए गए इंश्योरेंस के अतिरिक्त एक अलग से इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए।

पहली बार Insurance लेते समय इन बातों का रखें ध्यान।

HIGHLIGHTSऔसत इनकम का 15 से 20 गुना लाइफ कवर लेना चाहिए।
25 साल से पहले इंश्योरेंस कराना बेहतर रहता है।


नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। काफी सारे युवा 25 साल से पहले इश्योरेंस लेने से हिचकते हैं। इसकी वजह है कि उम्र के इस पड़ाव पर युवाओं को लगता है कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। लेकिन इंश्योरेंस के जानकार कहते हैं कि जितनी जल्दी इंश्योरेंस ले लिया जाए। उतना ही वह फायदेमंद होता है। इंश्योरेंस कराते समय कुछ फैक्टर्स को युवाओं को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।


अधिक लाइफ कवर

युवा अवस्था में इंश्योरेंस लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको बेहद कम प्रीमियम पर अधिक कवर का फायदा मिल जाता है। आमतौर पर आपको अपनी औसत इनकम का 15 से 20 गुना लाइफ कवर लेना चाहिए।



अलग प्लान

कई नियोक्ताओं की ओर से कर्मचारियों को ग्रुप इंश्योरेंस प्लान दिया जाता है, जिससे कि कर्मचारी को वित्तीय सुरक्षा मिले। इस ग्रुप इंश्योरेंस का लाभ तभी तक जब तक कर्मचारी कंपनी में काम करता है। इस कारण हमेशा एक अलग से इंश्योरेंस प्लान जरूर लेना चाहिए।
नॉमिनी जरूर भरें

इंश्योरेंस लेते समय हमेशा नॉमिनी जरूर भरें। इसके जरिए कोई अनहोनी होने पर पैसा आपके प्रियजन को मिल सकता है। अन्यथा नॉमिनी न होने पर परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
टैक्स बेनिफिट

इंश्योरेंस प्लान में निवश का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको इनकम टैक्स की धारा 80C,धारा 10(10D) और धारा 80D के तहत छूट मिलती है। इससे आपको टैक्स के बोझ को भी कम करने में मदद मिलेगी।


अतिरिक्त राइडर्स का फायदा

कोई भी इंश्योरेंस लेते समय आपको अपनी जरूरत के मुताबिक दुर्घटना या कोई विषेश बीमारी के लिए अतिरिक्त राइडर लेना चाहिए। आप 25 से पहले इन राइडर्स को लेते तो इनकी लागत बेहद कम आती है और कोई भी राइडर आसानी से मिल भी जाता है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]