Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Delhi Capitals का खिलाड़ी बना सुपरमैन, बाउंड्री पर छलांग लगाकर किया हैरतअंगेज कारनामा और टीम को बनाया चैंपियन

Delhi Capitals का खिलाड़ी बना सुपरमैन, बाउंड्री पर छलांग लगाकर किया हैरतअंगेज कारनामा और टीम को बनाया चैंपियन

महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 टूर्नामेंट 2023 में हुबली टाइगर्स ने फाइनल मैच में मैसूर वॉरियर्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे हुबली टाइगर्स की कप्तानी करते हुए छाए जिन्होंने आखिरी ओवर में फील्डिंग में कमाल का प्रयास किया और टीम को खिताब जिताने में अहम योगदान दिया। हुबली टाइगर्स ने मैसूर वॉरियर्स को 8 रन से पटखनी दी और खिताब जीता।
Maharaja Trophy 2023: हुबली टाइगर्स ने मैसूर वॉरियर्स को 8 रन से हराया

HIGHLIGHTSहुबली टाइगर्स ने जीता महाराजा ट्रॉफी 2023 का खिताब
फाइनल मैच में मैसूर वॉरियर्स को हुबली ने 8 रन से दी मात
मनीष पांडे ने आखिरी ओवर में की कमाल की फील्डिंग

 Maharaja Trophy 2023 Final Hubli Tigers won the title महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 टूर्नामेंट 2023 में हुबली टाइगर्स ने फाइनल मैच में मैसूर वॉरियर्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडे हुबली टाइगर्स की कप्तानी करते हुए छाए, जिन्होंने आखिरी ओवर में फील्डिंग में कमाल का प्रयास किया और टीम को खिताब जिताने में अहम योगदान दिया। हुबली टाइगर्स ने मैसूर वॉरियर्स को 8 रन से पटखनी दी और महाराजा ट्रॉफी को अपने नाम किया।

Maharaja Trophy 2023: हुबली टाइगर्स ने मैसूर वॉरियर्स को 8 रन से हराया

दरअसल, सोशल मीडिया पर मनीष पांडे (Manish Pandey) की शानदार फील्डिंग प्रयास का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ये देखा जा सकता है कि बाउंड्री लाइन के करीब फील्डिंग कर रहे मनीष पांडे हवा में छलांग लगाकर गेंद को रोकने के लिए खुद बाउंड्री में गिरे जाते है, लेकिन टीम के लिए ये रन बचाते है।

ये आखिरी ओवर की घटना है, जब मैसूर वॉरियर्स को जीत के लिए 4 गेंदों पर 11 रन की दरकार थी और मनीष ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर ये छक्के रोककर हुबली टाइगर्स को एक बड़ी जीत दिलाई।

खिताब जीतने में कप्तान मनीष पांडे का अहम रोल रहा। उन्होंने बैटिंग करते हुए शानदार अर्धशतक पारी खेली और उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।
ऐसा रहा फाइनल मैच का हाल

मैच में हुबली टाइगर्स (Hubli Tigers) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 203 रन बनाए। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज मोहम्मद ताहा ने 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 72 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा मनीष पांडे ने अर्धशतक जड़ा और इसके जवाब में मैसूर वॉरियर्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 195 रन ही बना सकी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]