Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

सुकन्या अकाउंट में बेटी के नाम कितना पैसा हुआ जमा, ऐसे करें ऑनलाइन चेक

सुकन्या अकाउंट में बेटी के नाम कितना पैसा हुआ जमा, ऐसे करें ऑनलाइन चेक

Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी योजना है। इस योजना को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao) अभियान के तहत लाया गया है। इस योजना में आप अपने बेटी के नाम से अकाउंट ओपन करते हैं और निवेश करते हैं। आप इस में जमा राशि का इस्तेमाल अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए कर सकते हैं।
सुकन्या अकाउंट में बेटी के नाम कितना पैसा हुआ जमा

HIGHLIGHTSसुकन्या समृद्धि योजना एक सरकारी योजना है।
इस योजना में आप अपने बेटी के नाम से अकाउंट ओपन करते हैं और निवेश करते हैं।
जमा राशि का इस्तेमाल अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए कर सकते हैं।

बेटी को आत्मनिर्भर करने के लिए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार ने भी कई स्कीम शुरू किया है। आज हम आपको केंद्र सरकार की एक स्कीम के बारे में बताएंगे, इस स्कीम की शुरुआत बेटी की शिक्षा और पढ़ाई की चिंता को दूर करने के लिए किया जाता है। हम बात कर रहे हैं सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) के बारे में।
यह एक सरकारी योजना है। इस योजना को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ (Beti Bachao Beti Padhao) अभियान के तहत लाया गया है। इस योजना में आप अपने बेटी के नाम से अकाउंट ओपन करते हैं और निवेश करते हैं। एक समय के बाद आप इस में जमा राशि का इस्तेमाल अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए कर सकते हैं।

मिलता है 8 फीसदी का ब्याज

इस योजना में आपकी राशि भी सुरक्षित रहती है साथ ही आपको गारंटी ब्याज का लाभ मिलता है। इस योजना में अकाउंट 10 साल से कम उम्र के बच्चों का खोला जाता है। यह अकाउंट एक ज्वाइंट अकाउंट होता है। जब आपकी 21 साल की हो जाती है तब यह अकाउंट मैच्योर हो जाता है।

इसका मतलब है कि आप तब इस अकाउंट से राशि निकाल सकते हैं। इसमें आपको केवल 15 साल तक ही निवेश करना होता है। इस योजना में सरकार आपको 8 फीसदी का ब्याज मिलता है। आपको बता दें कि यह एक टैक्स फ्री स्कीम है।
SSY में ये काम हो सकते हैं ऑनलाइनसुकन्या समृद्धि योजना खाता का फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड
पैसा ऑनलाइन पैसा जमा
बाद की किस्तें Online कटवा सकते हैं
बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और स्टेटमेंट भी देख सकते हैं
किसी दूसरी ब्रांच में अकाउंट ट्रांसफर करा सकते हैं
खाता मैच्योर होने पर उसकी पूरी रकम, लड़की के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करा सकते हैं
सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

आप इस योजना का लाभ पाने के लिए जो अकाउंट ओपन करते हैं तो आप उसका बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको नेटबैंकिंग की भी सुविधा मिलेगी। बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करना है।

इसके बाद डैशबोर्ड पर आपका अकाउंट नंबर शो होगा। अब आप जू स्क्रीन की बाई तरफ देखेंगे तो आपको अकाउंट स्टेटमेंट शो होगा। आपको यह ऑप्शन सिलेक्ट करना है। इसके बाद आपको अकाउंट बैलेंस की पूरी जानकारी शो हो जाएगी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]