Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Asia Cup 2023 से पहले Babar Azam हुए बुरी तरह से फ्लॉप, जीरो पर लौटे पवेलियन, तीन गेंद में हुआ काम तमाम

Asia Cup 2023 से पहले Babar Azam हुए बुरी तरह से फ्लॉप, जीरो पर लौटे पवेलियन, तीन गेंद में हुआ काम तमाम

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही है और टीम ने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान बाबर आजम अपना खाता तक नहीं खोल सके और मुजीब उर रहमान का शिकार बने। वहीं फखर जमान और रिजवान भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके।
 एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सितंबर को होनी है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय खेमे के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, पड़ोसी मुल्क के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं। हाल यह रहा कि बाबर अपना खाता तक नहीं खोल सके और महज तीन गेंदों में उनकी पारी का मुजीब ने अंत कर दिया।

जीरो पर पवेलियन लौटे बाबर

पाकिस्तान और अफगानिस्तान (PAK vs AFG) के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला श्रीलंका में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। फखर जमान के पवेलियन लौटने के बाद नंबर तीन पर उतरे कप्तान बाबर आजम भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

मुजीब उर रहमान ने बाबर को खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया और उन्हें जीरो पर चलता किया। दररअसल, मुजीब की अंदर आती हुई गेंद को बाबर समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और बॉल उनके पैड पर आकर लगी। मुजीब और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा की गई जोरदार अपील पर अंपायर ने अपनी उंगली खड़ी कर दी। बाबर ने डीआरएस का इस्तेमाल किया, लेकिन वह रिप्ले में विकेटों के सामने पाए गए।

रिजवान-फखर भी हुए फ्लॉप

इससे पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। फखर 4 गेंदों का सामना करने के बाद महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, इनफॉर्म बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी मुजीब की फिरकी में बुरी तरह से उलझकर रह गए और सिर्फ 21 रन बनाकर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने 3 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 60 रन लगा दिए हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]