Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बॉक्स ऑफिस पर चला सनी देओल का हथौड़ा, 'गदर 2' के कलेक्शन ने मचाई तबाही, छापे इतने करोड़

बॉक्स ऑफिस पर चला सनी देओल का हथौड़ा, 'गदर 2' के कलेक्शन ने मचाई तबाही, छापे इतने करोड़

Gadar 2 Collection Day 17 सनी देओल अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म गदर 2 धड़ाधड़ 100 200 और 300 करोड़ के आंकड़े को पार करती गई। अब फिल्म की नजर 400 करोड़ क्लब में शामिल होने पर रही। मंगलवार की कमाई के बाद सनी देओल की फिल्म ने इस आंकड़े को भी आसानी से पार कर लिया। गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कलेक्शन किया है।



HIGHLIGHTS'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन है जारी
एकाएक 100,200, 300 करोड़ क्लब में हुई शामिल
अब 400 करोड़ का तोड़ा रिकॉर्ड

Gadar 2 Collection Day 12: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' हर दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए अभी पूरी तरह से दो हफ्ते का समय भी नहीं बीता और इसने धड़ाधड़ 200 और 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब 'गदर 2' ने 400 करोड़ क्लब में एंट्री मार ली है और नया रिकॉर्ड बनाया है।

कमाई में गिरावट

'गदर 2' के कलेक्शन में पहले की तुलना में अब वीकडेज में गिरावट देखी जा रही है। इस सोमवार फिल्म में सिर्फ 14 करोड़ की कमाई की। इसके बाद मंगलवार यानी की 12वें दिन 'गदर 2' की कमाई में और गिरावट देखी हुई।

400 करोड़ क्लब में मारी एंट्री

अनिल शर्मा की एक्शन ओरिएंटेड निर्देशक इस फिल्म ने 12वें दिन सिर्फ 11.50 करोड़ कमाए हैं। इससे मूवी का टोटल कलेक्शन 400.10 करोड़ पर आ थमा है। यह आंकड़ा हासिल करने वाली गदर 2 चौथी फिल्म बन गई है।

मंगलवार को फिल्म की टोटल ऑक्युपेंसी 24.93 प्रतिशत रही। 'गदर 2' का सबसे ज्यादा रिस्पांस नाइट शोज में देखने को मिला। रिपोर्ट्स के अनुसार, मॉर्निंग में गदर 2 की ऑक्युपेंसी 12.12 प्रतिशत, दोपहर में 20.72 प्रतिशत, इवनिंग में 29.35 प्रतिशत और रात में 37.54 प्रतिशत रही।

फिल्म को लेकर लोगों में काफी क्रेज है। इसकी एक बानगी निर्देशक अनिल शर्मा ने दिखाई है।

3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई गदर 2

बेटे (उत्कर्ष शर्मा) को पाकिस्तान से इंडिया लेकर आने के लिए एक पिता (सनी देओल) को क्या लड़ाई लड़नी पड़ती है, इस थीम पर बनी गदर 2 को इंडिया में करीब 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। फिल्म ने जहां 400.50 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। वहीं, 458.6 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। जबकि दुनियाभर में फिल्म की कमाई 500 करोड़ के पार चली गई है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]