WTC Final में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के बाद आखिरकार आया रविचंद्रन अश्विन का रिएक्शन, अपनी टीम का किया बचाव
रविचंद्रन अश्विन ने 2021-23 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बावजूद टीम इंडिया की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हम जीत के साथ टूर्मामेंट का अंत नहीं कर पाए लेकिन हमने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है।
रविवार को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार के बावजूद रविचंद्रन अश्विन ने 2021-23 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा में एक ट्वीट किया है। ओवल में मैच के लिए अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला किया गया। इस फैसले की दुनियाभर में क्रिकेट प्रेमियों और एक्सपर्ट्स ने निंदा की।
सचिन ने भी की निंदा-
गॉड ऑफ क्रिकेट संचिन तेंदुलकर ने भी हेड कोच राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और सिलेक्टर्स के इस फैसले की आलोचना की है। भारत का यह ऑफ स्पिनर 2021-23 डब्ल्यूटीसी साइकिल के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे और इस दौरान उन्होंने 61 विकेट लिए है।
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को किया परेशान-
अश्विन ने इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को काफी परेशान किया था, जहां उन्होंने 25 विकेट लिए थे। अश्विन ने टीम इंडिया के गलत फैसले के बावजूद ट्विटर का सहारा लेते हुए डब्ल्यूटीसी के दौरान टीम के प्रदर्शन की प्रशंसा की।
ऑस्ट्रेलिया को दी बधाई-
अश्विन ने कहा कि तमाम मुश्किलों और रविवार को मिली हार के बाद 2021-23 के दौरान टीम के प्रयासों को हमें सराहना चाहिए। उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत और टेस्ट क्रिकेट के 2021 23 को खत्म करने की कंगारू टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम जीत के साथ टूर्मामेंट का अंत नहीं कर पाए, लेकिन पिछले 2 सालों में हमने पहले स्थान पर आना के लिए कड़ी कोशिश की है।
अश्विन ने आगे कहा कि तमाम मुश्किलों के बावजूद इन दो सालों में खेलने वाले मेरे साथियों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से कोचिंग और स्पोर्ट स्टॉफ की तारीफ करना जरूरी है, जो हमारी ताकत बनकर रहे हैं।
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :