WTC Final में अगर ओवर्स में हुई कटौती या बारिश ने बिगाड़ा खेल तो रिजर्व डे का होगा इस्तेमाल, ICC का बयान जारी
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। द ओवल मैदान पर सिर्फ बल्लेबाजों ने ही नहीं बल्कि गेंदबाजों ने भी अपना काबिलियत का नजारा पेश किया।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। द ओवल मैदान पर सिर्फ बल्लेबाजों ने ही नहीं, बल्कि गेंदबाजों ने भी अपना काबिलियत का नजारा पेश किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा दिए गए 444 रन का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चौथे दिन तक 164 रन बनाए।
इस वक्त कंगारू टीम के पास कुल 280 रन की बढ़त है। वहीं, मैच के आखिरी दिन यानी 11 जून को बारिश होती है तो मैच रिजर्व डे पर चला जाएगा। आईसीसी ने मैच के रिजर्व डे पर खेले जाने को लेकर बयान जारी किया है।
WTC Final में रिजर्व डे को लेकर ICC का बयान जारी
दरअसल, सोमवार यानी 12 जून 2023 को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन मैच के छठे दिन में जाने की संभावना काफी कम नजर आ रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआती चार दिनों में खेलने में कोई रुकावट नहीं आई है। इस कड़ी में ।CC ने आगे स्पष्ट किया कि अगर खेल में समय बर्बाद होता है और ओवर नहीं होते हैं तो मैच रिजर्व डे खेल में आ जाएगा। आईसीसी ने आगे कहा,
"रिजर्व डे सिर्फ तब इस्तेमाल होगा अगर बारिश या खराब रोशनी की वजह से खेल में खलल डालने वाली स्थिति देखने को मिले। हालांकि, लंदन में अब तक का मौसम साफ रहा है। ऐसे में इस गर्मी में बारिश होने की उम्मीद कम लग रही है।''
इसके साथ ही आईसीसी ने कहा कि रविवार के दिन में लंदन में बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह से खेल पूरा एक घंटे तक रुक सकता है। अगर एक घंटे से ज्यादा देर तक मैच बारिश की वजह से टला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। बारिश के अलावा अगर खराब लाइट ने मैच में रुकावट डाली तो भी रिजर्व डे पर मैच चला जाएगा।
बता दें कि अगर टेस्ट मैच ड्रॉ होता है तो डब्ल्यूटीसी की ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शेयर की जाएगी।
WTC Final रिजर्व डे के नियम
WTC Final के नियम के अनुसार, एक टेस्ट मैच को पूरा करने के लिए कुल 30 घंटे दिए जाते हैं, जो एक दिन में लगभग छह घंटे या पूरे दिन में 90 ओवर्स का होता हैं। अगर इन दोनों में से एक भी स्थिति पूरी नहीं होती है, तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाता है।
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :