Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Steve Smith को सताया इन 2 भारतीय गेंदबाजों का डर, बोले- 'ऑस्‍ट्रेलिया के लिए हैं सबसे बड़ा खतरा'



भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गुरुवार से लंदन के द ओवल मैदान में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेला जाएगा। स्‍टीव स्मिथ ने बताया कि कौन से दो भारतीय गेंदबाजों से उनकी टीम को सावधान रहना होगा।

ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ ने आगामी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत के दो प्रमुख तेज गेंदबाजों मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज को सबसे बड़ा खतरा बताया है।

इंग्लिश परिस्थितियों में सीम और स्विंग प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच गुरुवार से लंदन के द ओवल में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल खेला जाएगा। स्मिथ ने साथ ही कहा कि ऑस्‍ट्रेलिया को बेहतर ढंग से खेलना होगा क्‍योंकि ड्यूक बॉल भारत को रास आती है।

स्मिथ ने क्‍या कहा

मैच की पूर्व संध्‍या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्‍टीव स्मिथ ने कहा, ''भारत के पास अच्‍छे तेज गेंदबाज हैं। शमी और सिराज संभवत: उनके दो प्रमुख तेज गेंदबाज हैं। उनकी शैली अच्‍छी है और ड्यूक बॉल उन्‍हें रास आती है। भारत के पास शानदार स्पिनर्स हैं, जो सभी परिस्थितियों में बेहतर गेंदबाजी करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उनके पास अच्‍छा गेंदबाजी आक्रमण है और हमें उनके खिलाफ हर हाल में अच्‍छा खेलना होगा।''

स्मिथ ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान स्‍टीव स्मिथ ने कहा कि नेसर में प्‍लेइंग 11 में सीधे आने के लिए सभी क्‍वालीटी हैं। उन्‍होंने कहा, ''मुझे उस पर बहुत भरोसा है। माइकल नेसर शानदार खिलाड़ी हैं। उनकी शैली बेहतरीन हैं और जब पिच सपाट होती है तो वो कुछ शानदार इनस्विंगर डालते हैं। अगर उन्‍हें मौका मिलता है तो वो बहुत अच्‍छा काम करेंगे।''
इस खिलाड़ी में काफी क्षमता

ऑस्‍ट्रेलिया ने 15 सदस्‍यीय टीम में स्‍कॉट बोलैंड को जगह मिली है। उन्‍हें बाहर खेलने का केवल एक मौका मिला और टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया के बाहर उन्‍हें पहले विकेट की तलाश है।

स्मिथ ने कहा, ''स्‍कॉट बोलैंड अच्‍छी लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं। वो गेंद को स्विंग करा रहे हैं और उनकी शैली बेहतरीन हैं। मुझे कोई शक नहीं कि अगर उन्‍हें मौका मिला तो वो भारतीय बल्‍लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं।''
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]