Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Sapna Choudhary के पैर धोकर इस शख्स ने पिया पानी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो



HighLightsभरे स्टेज पर सपना चौधरी के धोए पैर
शख्स ने उसी पानी को पिया।
कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई थी सपना

 हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। हालांकि वो भी एक वक्त था जब सपना चौधरी को कोई नहीं जानता था। सपना ने अपने करियर की शुरुआत स्टेज शो से की थी।

उनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी लंबी चौड़ी है। इसी बीच अब सोशल मीडिया पर सपना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमे एक शख्स सपना के पैर धोता नजर आ रहा है।

स्टेज पर सपना के धोए पैर

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सपना स्टेज पर बैठी हुई है और दो शख्स उनके पैर धोते नजर आ रहे है। कभी उनके पैरों पर पानी डाला जा रहा है तो कभी गुलाब की पत्तियां डालते है। इस दौरान सपना के चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कान भी देखने को मिल रही है।

वीडियो के आखिर में एक शख्स उसी पानी को पीता है और अपने ऊपर भी डालता है। इसे देख साफ नजर आ रहा है कि सपना के फैंस उन्हें भगवान का दर्जा देते है। इस वीडियो को जिसने भी देखा है वह हैरान हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो का विरोध करते नजर आ रहे है।
वीडियो देख यूजर बोले- 'घटिया हरकत'

एक यूजर ने लिखा, 'घटिया हरकत'। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- 'ये हरकत बहुत अजीब है जिसे देखना मुश्किल हो रहा है। तीसरे ने लिखा, 'ऐसा कौन करता है.'
सपना ने किया था कांस डेब्यू

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया था। सपना के रेड कारपेट से दो लुक सामने आए थे। पहले दिन सपना ने रेड कार्पेट पर चमकदार, हाई-नेक, फुल-स्लीव्स आइवरी गाउन में पहना था। तो वहीं, एक्ट्रेस दिन व्हाइट एंड पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनकर वॉक किया था। अदाकारा ने अपनी इस ड्रेस मैचिंग हील्स के साथ पेयर किया और अपने सेंटर पार्टिंग बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ था।
Edited By: Aditi Yadav
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]