लाइव सेशन के बीच सो गए K-Pop स्टार जुंगकुक, 21 मिनट तक BTS सिंगर को देखते रहे 60 लाख फैंस
HighLightsलाइव सेशन में सो गए बीटीएस स्टार जंगकुक
जंगकुक को सोता देखते रह गए 6 मिलियन लोग
जंगकुक ट्विटर पर कर रहे हैं ट्रेंड
दुनिया के सबसे पसंदीदा म्यूजिक ब्रांड में बीटीएस का नाम टॉप पर आता है। कोरियन ब्रांड बीटीएस (BTS) के सभी मेंबर्स दुनियाभर में मशहूर हैं और उनकी फैन-फॉलोइंग भी बहुत तगड़ी है। इन दिनों भले ही बीटीएस मेंबर्स साथ में कोई कॉन्सर्ट नहीं कर रहे हैं, लेकिन वह फैंस के साथ हमेशा कनेक्टेड रहते हैं। हाल ही में, जंगकुक ने अपनी आर्मी के साथ लाइव सेशन किया।
लाइव सेशन में सो गए जंगकुक
रविवार सुबह जब जंगकुक को नींद नहीं आ रही थी तो उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ लाइव सेशन करने का फैसला किया। ब्लैक टीशर्ट पहने जंगकुक के लाइव सेशन में लाखों लोग जुड़े। इस दौरान जंगकुक ने अपने फैंस से कहा- "अगर मैं इस तरह सो गया, तो कंपनी पागल हो जाएगी।"
इतना कहते ही जंगकुक को तुरंत नींद आ गई और वह सो गए। सिंगर के सोने के बाद करीब 21 मिनट तक लाइव चलता रहा और 6 मिलियन (60 लाख) लोग उन्हें सोते हुए देखते रहे। जंगकुक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां तक कि, जंगकुक ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगे।
फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर जंगकुक के इस क्यूट मोमेंट पर फैंस रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा- "तो हम 6.6 मिलियन सचमुच जुंगकुक के साथ उनके बिस्तर पर उनके बेडरूम में थे। जंगकुक अमेजिंग हैं।" एक ने कहा- "कभी-कभी घर एक इंसान होता है, कंफर्ट एक इंसान होता है। खुशहाली एक इंसान के रूप में होती है। मेरे लिए ये सब एक सिंगल पर्सन में है, वो है जंगकुक। वह हमेशा मेरे फेवरेट कंफर्ट पर्सन रहेंगे।" बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है, जब जंगकुक यूं लाइव सेशन के बीच सोए हैं। सिंगर पहले भी ऐसा कर चुके हैं।
क्यों इतना फेमस है बीटीएस?
बंगटन सोनीडॉन उर्फ बीटीएस 7 मेंबर्स से बना एक म्यूजिकल बैंड है, जिसमें आरएम, सूगा, जिन, जे-होप, जिमिन, वी और जंगकुक हैं। आरएम बैंड के लीडर हैं। बीटीएस का निर्माण साल 2010 में हुआ था। इसका पहला एल्बम '2 कूल 4 स्कूल' साल 2013 में रिलीज हुआ था। बीटीएस ने 'रन बीटीएस', 'फायर', 'बटर', 'फेक लव' और 'बॉय विद लव' जैसे हिट एल्बम्स बनाए हैं। फिलहाल, इन दिनों बीटीएस मेंबर्स बतौर टीम ब्रेक पर हैं। जिन और जे-होप साउथ कोरियाई सशस्त्र बलों में अनिवार्य सैन्य सेवा दे रहे हैं।
Labels
Mirchmasala
Post A Comment
No comments :