Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

बेंगलुरु के चोर बाजार में डच यूट्यूबर के साथ बदसलूकी, व्यापारी ने हाथ पकड़कर वीडियो बनाने पर जताई थी आपत्ति

बेंगलुरु के चोर बाजार में डच यूट्यूबर के साथ बदसलूकी, व्यापारी ने हाथ पकड़कर वीडियो बनाने पर जताई थी आपत्ति

 बेंगलुरु में एक डच YouTuber Pedro Mota के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है। पूरे भारत में यात्रा कर रहे पेद्रो एक यूट्यूबर ब्लॉगर है और वह 11 जून को एक वीडियो ब्लॉग की शूटिंग करने के लिए बेंगलुरु के चिकपेट के एक चोर बाजार पहुंचे थे। इस दौरान एक स्थानीय व्यापारी ने उनके साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया।

वीडियो शूट करने पर जताई थी आपत्ति

बेंगलुरू पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है, जो पेद्रो के रिकॉर्डिंग डिवाइस से शूट किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पेद्रो बाजार में एक सेल्फी वीडियो शूट करते समय मुस्कुरा रहे होते है और उसी दौरान एक व्यापारी उनकी रिकॉर्डिंग पर आपत्ति जताता है और हाथ पकड़ लेता है। यूट्यूबर बार-बार व्यापारी से उसे जाने देने का अनुरोध करता है। कुछ सेंकड में यूट्यूबर खुद को बचाता है और वहां से भाग जाता है।



व्यापारी के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान नवाब हयात शरीफ के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ कर्नाटक पुलिस अधिनियम की धारा 92 के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी लक्ष्मण बी निम्बार्गी ने इस मामले पर कहा कि विदेशी नागरिक पेद्रो की शिकायत पर नवाब हयात शरीफ के खिलाफ कर्नाटक पुलिस अधिनियम की धारा 92 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]