Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पाकिस्तान के साथ संबंध बढ़ाना चाहता है रूस, दोनों देशों के बीच बढ़े आर्थिक संबंध

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (फाइल फोटो)

 रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि रूस पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार और गहरा करने को इच्छुक है क्योंकि रियायती रूसी तेल की पहली खेप सप्ताह के अंत में कराची बंदरगाह पर पहुंच गई है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार ने बताया कि मास्को और इस्लामाबाद के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर लावरोव ने एक वीडियो संदेश में यह बात कही है। अप्रैल में इस्लामाबाद और मास्को के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद रियायती रूसी कच्चे तेल की पहली खेप रविवार को कराची पहुंची।

रूस ने पाकिस्तान के साथ अपने संबंध को किया याद

रूस के विदेश मंत्री ने अपने वीडियो में पाकिस्तान में चल रहे और भविष्य में लाए जाने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी बात की और कहा कि "1980 के दशक में कराची में सबसे बड़ी स्टील मिल, जिसे अब पाकिस्तान स्टील मिल कहा जाता है, उसका निर्माण उस वक्त रूस की भागीदारी से किया गया, जब अफगानिस्तान संघर्ष चल रहा था और उसके बाद भी रूस ने पाकिस्तान की मदद की थी, जो दोनों देशों के जुड़ाव का स्पष्ट संकेत है।

रूस के विदेश मंत्री ने इसके साथ ही गुड्डू थर्मल पावर प्लांट का भी जिक्र किया, जिसे रूस की मदद से बनाया गया था। उन्होंने कहा, कि "आजकल, हमारे संबंध उन्नत हैं और भरोसे पर आधारित हैं। वे अंतरराष्ट्रीय एजेंडे के प्रमुख मुद्दों के दृष्टिकोण की सहमति या निकटता पर आधारित हैं। अपने पाकिस्तानी साझेदारों के साथ मिलकर हम अधिक न्यायसंगत और लोकतांत्रिक बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था को आकार देने के लिए खड़े हैं।"
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]