मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बादाम, गुलमोहर और पीपल के पौधे लगाए
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल की योग ग्रुप फिटनेस विथ नेचर संस्था और पर्यावरण प्रेमियों के साथ बादाम, गुलमोहर और पीपल के पौधे लगाए। संस्था के सर्वश्री अमित विश्वकर्मा, सतीश चौहान, रूपेश राय, राहुल मालवीय, सुश्री प्रेमलता और नीता ने पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ दैनिक पत्रिका समाचार पत्र समूह के नेशनल हेड, मार्केटिंग श्री सौरभ भंडारी और राज्य संपादक श्री विजय चौधरी ने भी पौध-रोपण किया। सामाजिक कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी नागरिकों ने हिस्सेदारी की। इसमें सर्वश्री राधेश्याम चौहान, मोहित शर्मा, अंकिता धुर्वे, प्रगति श्रीवास्तव और डोरीलाल धुर्वे शामिल हुए। पौध-रोपण में खातेगांव जिला देवास के श्री योगेश और श्री अर्पित तिवारी भी शामिल हुए।
Labels
States
Post A Comment
No comments :