बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, तेज हवा से उखड़े पेड़
Cyclone Biparjoy Live: बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, तेज हवा से उखड़े पेड़
HIGHLIGHTSगुजरात में बिपरजॉय के कारण भारी नुकसान हुआ है। गृह मंत्री अमित शाह आज हालात का जायजा लेंगे।
बिपरजॉय तूफान शुक्रवार को कमजोर हो गया। गुजरात के बनासकांठा और पाटन जिलों में भारी बारिश का अनुमान है।
बनासकांठा जिले में रविवार सुबह तक और पाटन में शनिवार तक भारी बारिश होगी।
गुजरात में बिपरजॉय तूफान से भारी नुकसान हुआ है। चक्रवात से जुड़ी घटनाओं में 23 लोग घायल हुए हैं। गुजरात में चक्रवात के कारण मूसलधार वर्षा से बाढ़ जैसी स्थिति और पानी के विकराल बहाव के बीच पुल ध्वस्त हो गया। इसके अलावा 5,100 बिजली के खंभे गिर गए, जिस वजह से 4,600 से ज्यादा गांवों की बिजली गुल हो गई। ई गांवों में बिजली बहाल हो गई है। तेज हवा से 581 पेड़ भी उखड़ गए।
Cyclone Biparjoy Latest News: बिपरजॉय चक्रवात शुक्रवार को कमजोर होकर सामान्य चक्रवात में तब्दील हो गया है। गुजरात में भारी तबाही मचाने के बाद यह राजस्थान की ओर बढ़ गया। मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसके अलावा गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बारिश होगी। बिपरजॉय का असर दिल्ली तक देखा जा रहा है।
उधर, गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि तूफान से प्रभावित लोगों को सहायता राशि दी जाएगी। पांच दिन तक लोगों को नकद भुगतान किया जाएगा। एक वयस्क को 100 रुपये प्रतिदिन और बच्चों को 60 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाएगा।
Labels
Desh
Post A Comment
No comments :