Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

पीएम मोदी ने बालेश्वर रेल हादसे की समीक्षा के लिए बुलाई अहम बैठक

पीएम मोदी ने बालेश्वर रेल हादसे की समीक्षा के लिए बुलाई अहम बैठक

ओडिशा के बालेश्वर में हुए भीषण ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। ट्रेन हादसे में अबतक 238 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 लोग घायल हुए हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है। भारत सरकार के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।

सरकार के सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई ये बैठक आज होगी। इस बैठक में रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, जिसमें पीएम मोदी हादसे के बारे में जानकारी लेंगे।
पीएम मोदी ने जताया रेल हादसे पर दुख

इससे पहले पीएम मोदी ने बालेश्वर ट्रेन हादसे पर दुख जताया था। इसके अलावा पीएम मोदी ने रेल हादसे में मुआवजे के एलान की घोषणा की थी। पीएमओ के मुताबिक, मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा मिलेगा, जबकि घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि मिलेगी।
अबतक 238 लोगों की हुई मृत्यु

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि बालेश्वर ट्रेन हादसे में अबतक 238 लोगों की मृत्यु हुई है, लगभग 900 लोग घायल हैं। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

आपको बता दें कि NDRF की 9 टीमें मौके पर तैनात हैं और बचाव अभियान में 300 से ज्यादा लोग लगे हुए हैं। इससे पहले केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान का जायजा लिया। उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]