Birthday Special: बड़े मैचों का बड़ा खिलाड़ी, Ben Stokes की तीन टॉप क्लास पारियां, जो ENG के लिए बनी वरदान
Happy Birthday Ben Stokes इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। स्टोक्स ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेली हैं जिसके दम पर इंग्लैंड ने विपक्षी टीम के जबड़े से जीत को छीना है।
बेंजामिन एंड्रयू स्टोक्स। बड़े मैचों का बड़ा खिलाड़ी। इंग्लैंड टीम का सुपरस्टार। बेन स्टोक्स आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल हो या फिर एशेज सीरीज का हेडिंग्ले टेस्ट, स्टोक्स इंग्लिश टीम के लिए बल्ले से वरदान साबित हुए और ऐसी पारियां खेली, जो क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे पन्नों में लिख उठी। स्टोक्स ने यूं तो कई मैचों में अकेले दम पर इंग्लैंड को जीत दिलाई है, लेकिन इस आर्टिकल में आज बात करेंगे उनकी तीन टॉप क्लास पारियों के बारे में।
1. वर्ल्ड कप 2019 में स्टोक्स का चमत्कार
वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में बेन स्टोक्स के बल्ले से निकली 84 रन की वो नाबाद पारी शायद उनके करियर की सबसे यादगार पारियों में गिनी जाएगी। इंग्लैंड के टॉप चार बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद स्टोक्स ने उस रात बल्ले से चमत्कार किया था। 98 गेंदों में स्टोक्स ने 84 रन की शानदार पारी खेलते हुए पहले मैच को टाई कराया था। वहीं, सुपर ओवर में भी स्टोक्स ने जोस बटलर के साथ मिलकर इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने की कहानी लिखी थी।
2. हेडिंग्ले टेस्ट की यादगार पारी
एशेज सीरीज का जिक्र जब-जब किया जाएगा, तो बेन स्टोक्स के बल्ले से निकली 135 रन की उस यादगार पारी की बात हमेशा होगी। हार के मुहाने पर खड़ी इंग्लैंड टीम को स्टोक्स ने ऐसी जीत दिलाई थी, जिसकी उम्मीद खुद इंग्लिश खेमा छोड़ चुका था। स्टोक्स ने उस मैच में 135 रन की नाबाद पारी खेली थी और 11वें नंबर के बल्लेबाज जैक लीच के साथ मिलकर इंग्लैंड को कभी ना भूलने वाली जीत दिलाई थी।
3. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल
बेन स्टोक्स ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में एकबार फिर दिखाया कि क्यों उनको वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे बड़ा मैच फिनिशर माना जाता है। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ स्टोक्स के बल्ले से उस समय निकली थी, जब इंग्लिश टीम 84 के स्कोर पर अपने चार बड़े विकेट गंवा चुकी थी। स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेलते हुए इंग्लैंड को दूसरी बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाया था।
Labels
Sports
Post A Comment
No comments :