Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

क्या है अमेरिकी X-डेट सीलिंग, कैसे होता है इसका निर्धारण

बाइडेन के दोनों पार्टियों के बीच गतिरोध खत्म होने वाले बयान के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका डेट सीलिंग के बजट पर समझौता कर सकता है और कर्ज की सीमा को बढ़ा सकता है। हालांकि अभी दोनों पार्टियों के बीच बातचीत जारी है।
US Debt Ceiling: क्या है अमेरिकी X-डेट सीलिंग, कैसे होता है इसका निर्धारण

 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने डेट सीलिंग (Debt Ceiling) पर हाल ही में कहा था कि डेमोक्रेटिक और रिपब्लिक सांसदों के बीच इस मुद्दे पर गतिरोध खत्म होने वाला है।

बाइडेन ने कहा कि अमेरिका कर्ज अदायगी में चूक नहीं करेगा। आपको बता दें कि अमेरिका को 5 जून तक कर्ज अदायगी करनी है जिसकी तारीख पहले 1 जून बताई गई थी।

डिफॉल्ट करने से बच जाएगी अमेरिका ?

बाइडेन के डेट सीलिंग वाले बयान के बाद बजट पर जल्द समझौता हो सकता है। इस समझौते के बाद उम्मीद है कि यूएस तय कर्ज सीमा से अधिक ले। जिसकी वजह से वह पुराने कर्ज को चुकाकर डिफॉल्ट से बच सकती है।

आपको बता दें कि अगर यूएस डिफॉल्ट करता है तो यह अमेरिका के लिए खराब तो है ही साथ ही साथ दुनिया एक बार फिर से ग्लोबल रिसेशन आने की उम्मीद बढ़ जाएगी।


1 जून को खत्म नहीं होगा पैसा

अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी जैनेट येलन ने कहा था कि यूएस के पास पैसे खत्म होने की X-डेट अब बढ़कर 5 जून हो गई है, जो पहले 1 जून थी लेकिन इसका मतलब यह नहीं की मामले की गंभीरता खत्म हो गई है।
क्या होता है एक्स डेट ?

पैसे की कमी के कारण अमेरिकी सरकार किस तारीख को डिफॉल्ट करेगी, उसे ही आमतौर पर X-डेट कहा जाता है। जेनेट येलेन ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर अमेरिकी सरकार X-डेट तक बजट पर कोई हल नहीं निकाल पाती है तो अमेरिकी लोगों को काफी परेशानी हो सकती है।
कर्ज सीमा बढ़ाना आखिरी रास्ता ?

हालात को देखते हुए कह सकते हैं कि फिलहाल अमेरिका के पास डिफॉल्ट से बचने का एकमात्र विकल्प कर्ज सीमा को बढ़ाना है।



लेकिन कर्ज की सीमा को बढ़ाने के लिए यूएस की दोनों सदनों में प्रस्ताव को पास करना होगा। प्रस्ताव को पास करवाने के लिए बाइडन की पार्टी के पास सिर्फ एक सदन में ही बहुमत है, जबकि दूसरे सदन में रिपब्लिकन पार्टी के पास बहुमत मौजूद है।

हालांकि इस वक्त राजनीति से उपर उठकर इस प्रस्ताव को पास कराने के लिए बाइडेन की पार्टी विपक्ष के साथ लगातार बातचीत कर रही है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]