Visa और MasterCard की तरह विदेशों में चलेगा RuPay डेबिट कार्ड, NPCI ने बनाया प्लान
RuPay डेबिट कार्ड को ग्लोबल स्वीकृति के लिए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) कई लोगों से बात-चीत का रही है। कंपनी अपने ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी करना चाहती है ताकि Visa और MasterCard की बराबरी किया जा सके। आइए आपको डिटेल से समझाते हैं।
Visa और MasterCard की तरह विदेशों में चलेगा RuPay डेबिट कार्ड, NPCI ने बनाया प्लान
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) RuPay डेबिट कार्ड की ग्लोबल मान्यता को मजबूत करने के लिए विकल्प तलाश रही है। कंपनी ने ये साफ किया है की वो अपने कस्टमर्स की संख्या में इजाफा चाहती है, ताकि Visa और MasterCard की बराबरी कर सके।
फिलहाल RuPay Card डिस्कवर ऑफ द यूएस, डायनर्स क्लब, जापान की JCB, पल्स और चीन के यूनियन पे द्वारा संचालित पॉइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन पर स्वीकार किए जाते हैं। एनपीसीआई आई इस दिशा में काम कर रहा है ताकि इसे और मजबूत किया जा सके।
RuPay JCB ग्लोबल कार्ड हुआ लॉन्च
मार्च 2012 में RuPay भारतीयों के लिए अंतरराष्ट्रीय सेवाएं लाने के लिए डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ टाई-अप करके ग्लोबल हो गया। इसने जुलाई 2019 में JCB International Co Ltd के साथ मिलकर RuPay JCB ग्लोबल कार्ड लॉन्च करके अपनी नेटवर्क को मजबूत किया है।
RuPay JCB ग्लोबल कार्ड का इस्तेमाल भारत में RuPay कार्ड स्वीकार करने वाले पॉइंट के रूप में और PoS, ई-कॉमर्स और ATM के लिए भारत के बाहर JCB कार्ड स्वीकार करने वाले पॉइंट के रूप में किया जा सकता है।
RuPay डेबिट कार्ड को मिली 2,600 करोड़ रुपये की मंजूरी
RuPay भारत का घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क है, जिसकी पूरे भारत में एटीएम, POS डिवाइस और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। बता दें, इस साल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने RuPay डेबिट कार्ड और कम मूल्य वाले BHIM-UPI लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 2,600 करोड़ रुपये की एक योजना को मंजूरी दी थी। योजना के तहत, बैंकों को RuPay और UPI का इस्तेमाल करके पॉइंट ऑफ़ सेल (PoS) डिवाइस और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।
रूस में मिल सकती है RuPay की स्वीकृति
भारत और रूस एक दूसरे के देश में रूपे (RuPay) और मीर कार्ड (Mir card) स्वीकार करने की संभावना तलाश रहे हैं। दोनों देश आपस में किए जाने वाले भुगतान को आसान बनाने के लिए इस बारे में विचार कर रहे हैं। RuPay (भारत) और Mir cards (रूस) की स्वीकृति से भारतीय और रूसी नागरिकों को अपने संबंधित देशों में भारतीय रुपये और रूसी रूबल में बिना किसी परेशानी के पेमेंट करने में मदद मिलेगी।
Visa और MasterCard की तरह विदेशों में चलेगा RuPay डेबिट कार्ड, NPCI ने बनाया प्लान
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) RuPay डेबिट कार्ड की ग्लोबल मान्यता को मजबूत करने के लिए विकल्प तलाश रही है। कंपनी ने ये साफ किया है की वो अपने कस्टमर्स की संख्या में इजाफा चाहती है, ताकि Visa और MasterCard की बराबरी कर सके।
फिलहाल RuPay Card डिस्कवर ऑफ द यूएस, डायनर्स क्लब, जापान की JCB, पल्स और चीन के यूनियन पे द्वारा संचालित पॉइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन पर स्वीकार किए जाते हैं। एनपीसीआई आई इस दिशा में काम कर रहा है ताकि इसे और मजबूत किया जा सके।
RuPay JCB ग्लोबल कार्ड हुआ लॉन्च
मार्च 2012 में RuPay भारतीयों के लिए अंतरराष्ट्रीय सेवाएं लाने के लिए डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ टाई-अप करके ग्लोबल हो गया। इसने जुलाई 2019 में JCB International Co Ltd के साथ मिलकर RuPay JCB ग्लोबल कार्ड लॉन्च करके अपनी नेटवर्क को मजबूत किया है।
RuPay JCB ग्लोबल कार्ड का इस्तेमाल भारत में RuPay कार्ड स्वीकार करने वाले पॉइंट के रूप में और PoS, ई-कॉमर्स और ATM के लिए भारत के बाहर JCB कार्ड स्वीकार करने वाले पॉइंट के रूप में किया जा सकता है।
RuPay डेबिट कार्ड को मिली 2,600 करोड़ रुपये की मंजूरी
RuPay भारत का घरेलू कार्ड भुगतान नेटवर्क है, जिसकी पूरे भारत में एटीएम, POS डिवाइस और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। बता दें, इस साल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने RuPay डेबिट कार्ड और कम मूल्य वाले BHIM-UPI लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 2,600 करोड़ रुपये की एक योजना को मंजूरी दी थी। योजना के तहत, बैंकों को RuPay और UPI का इस्तेमाल करके पॉइंट ऑफ़ सेल (PoS) डिवाइस और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है।
रूस में मिल सकती है RuPay की स्वीकृति
भारत और रूस एक दूसरे के देश में रूपे (RuPay) और मीर कार्ड (Mir card) स्वीकार करने की संभावना तलाश रहे हैं। दोनों देश आपस में किए जाने वाले भुगतान को आसान बनाने के लिए इस बारे में विचार कर रहे हैं। RuPay (भारत) और Mir cards (रूस) की स्वीकृति से भारतीय और रूसी नागरिकों को अपने संबंधित देशों में भारतीय रुपये और रूसी रूबल में बिना किसी परेशानी के पेमेंट करने में मदद मिलेगी।
Labels
Business
Post A Comment
No comments :