Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

Vaibhavi Upadhyaya की याद में मंगेतर जय ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट


Vaibhavi Upadhyaya की याद में मंगेतर जय ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- तुम ऐसे नहीं जा सकती

Vaibhavi Upadhyaya Mangetar Post: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय (Vaibhavi Upadhyaya) का सोमवार 22 मई को हिमाचल में कार एक्सिडेंट के चलते निधन हो गया। हालांकि दो दिन बाद एक्ट्रेस के मौत की खबर इंडस्ट्री और सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
बुधवार सुबह एक्टर और प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने सोशल मीडिया पर इस खबर को साझा किया था। इस दौरान एक्ट्रेस के मंगेतर जय सुरेश गांधी भी उनके साथ गाड़ी में सवार थे। हालांकि मंगेतर की जान बच गई है। अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के मंगेतर जय सुरेश गांधी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है।
जय सुरेश गांधी कर रहे है वैभवी का याद
मंगेतर जय सुरेश गांधी ने वैभवी उपाध्याय संग इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमे दोनों रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। वैभवी ने जय को हग किया हुआ है और दोनों कैमरे की ओर देख मुस्कुरा रहे है। इसी फोटो के साथ जय ने कैप्शन में लिखा, "मैं आपको हर दिन हर मिनट याद करता हूं। तुम ऐसे नहीं जा सकती, मैं तुम्हें हमेशा के लिए अपने दिल में सुरक्षित रखूंगा। तुम बहुत जल्दी चली गई। RIP मेरी गुंडी, आई लव यू।


एक्सीडेंट को लेकर जय ने कही थी ऐसी बात

हाल ही में जय ने एक इंटरव्यू में कहा था,‘हमेशा ऐसा रहता है कि आप रोड ट्रिप पर स्पीड में रहते हैं, लेकिन ऐसा नहीं था। हमारी कार रुकी हुई थी और ट्रक के गुजरने का इंतजार कर रही थी। मैं ज्यादा बात करने की सिचुएशन में नहीं हूं, लेकिन मैं यह बताना चाहता था कि लोग यह न समझें कि हमने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी या तेज स्पीड से गाड़ी चला रहे थे।’
एक्ट्रेस ने इन टीवी शोज में किया था काम

वैभवी उपाध्याय टीवी जगत का एक जाना-माना नाम रही हैं। उन्होंने टीवी शो 'सीआईडी', 'अदालत' ‘क्या कसूर है अमला का’ जैसे कई शो में काम किया, लेकिन उन्हें 'साराभाई वर्सेज साराभाई' पहचान मिली थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में भी काम किया था जिसमे वेब सीरीज ‘प्लीज़ फाइन्ड अटैच्ड’, फिल्म ‘छपाक’ शामिल रही।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]