Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

शुभमन गिल से आगे निकले Suryakumar Yadav, पर्पल कैप पर Rashid khan ने किया कब्जा




वानखेड़े मैदान पर 12 मई 2023 को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला धमाकेदार हुआ। मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए। इसका पीछा करने में गुजरात 191 रन पर ढेर हो गई।

 IPL 2023 Orange-Purple Cap Holder after MI vs GT Match। वानखेड़े मैदान पर 12 मई 2023 को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला धमाकेदार हुआ। मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 218 रन बनाए। इसके जवाब में गुजरात टीम 191 रन पर ढेर हो गई। मैच मुंबई इंडियंस ने अपना नाम 27 रन से किया।


इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने शतकीय पारी खेली। ये सूर्या के आईपीएल करियर का पहला शतक रहा।वहीं, गुजरात टीम की तरफ से राशिद खान ने टीम की पारी को संभाला और अपने आईपीएल करियर का पहला पचासा जड़ा। मैच में सूर्यकुमार यादव के शतक और राशिद खान के विकेटों की झड़ी के बाद ऑरैंज और पर्पल कैप की रेस रोमांचक हो गई है। आइए जानते हैं ऑरेंज और पर्पल कैप में क्या बदलाव हुआ?

IPL 2023 Orange Cap Holder: फॉफ डुप्लेसी है ऑरेंज कैप के किंग

दरअसल, फाफ डुप्लेसी Faf Du Plessis) के सिर पर सजी हुई है। आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने आईपीएल 2023 में अब तक खेले 11 मैचों में कुल 576 रन बना चुके हैं।केकेआर के खिलाफ 98 रनों की आतिशी पारी खेलने के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने 12 मैचों में 575 रन बना लिए हैं।

ऐसे में फाफ डुप्लेसी से वह महज एक कदम दूर हैं। शुभमन गिल ने 11 मैचों में 469 रन बनाए है। इसके साथ ही शुभमन गिल को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान सूर्यकुमार यादव ने हासिल कर लिया है। सूर्या ने अब तक कुल 12 मैचों में 479 रन बना लिए है। चौथे नंबर पर शुभमन गिल 475 रन के साथ मौजूद है। डेवोन कॉनवे 12 मैच में 468 रन जड़कर पांचवें और विराट कोहली 420 रन के साथ छठे नंबर पर खिसक गए हैं।

IPL 2023 Purple Cap: Rashid khan ने पर्पल कैप पर किया कब्जा

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मैच के बाद पर्पल कैप की रेस में बड़ा बदलाव हुआ है। राशिद खान (Rashid Khan Purple Cap) ने मुंबई के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेते ही पर्पल कैप पर कब्जा किया। बता दें कि राशिद ने तीसरे स्थान से पहले स्थान पर लंबी छलांग लगाई।

राशिद ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेलते हुए 21 विकेट ले लिए है। दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल है, जिन्होंने 12 मैचों में 21 विकेट लिए है।तीसरे नंबर पर मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में कुल 12 मैच खेलते हुए 19 विकेट चटका लिए हैं। तुषार देशपांडे 19 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में चौथे पायदान पर मौजूद हैं। पीयूष चावला 17 विकेट चटकाने के बाद पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]