Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

IPL 2023 के बीच LSG की बढ़ी मुश्किलें, 7.50 करोड़ के खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ



आईपीएल 2023 के 52वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायटंस को गुजरात टाइटंस 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद लखनऊ टीम की मुश्किलें और बढ़ गई है।

 आईपीएल 2023 के 52वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायटंस (Lucknow Super Giants) को गुजरात टाइटंस 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद लखनऊ टीम की मुश्किलें और बढ़ गई है। बता दें कि लखनऊ सुपर जायटंस के लीड इंग्लिश बॉलर मार्क वुड (Mark Wood) पर्सनल कारणों के चलते स्वदेश लौट गए हैं।

इसकी जानकारी लखनऊ सुपर जायटंस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की गई वीडियो से मिली है। आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं लखनऊ टीम के गेंदबाज मार्क वुड को अचानक टीम का साथ छोड़कर अपने घर क्यों लौटना पड़ गया है?
IPL 2023: बीच सीजन टीम का साथ छोड़ इस वजह से स्वदेश लौटे Mark Wood



दरअसल, लखनऊ सुपर जायटंस के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) ने आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले से ही धमाकेदार शुरुआत की थी। उन्होंने पहले मैच में ही 14 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए थे। वहीं, इस सीजन वुड ने अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में कुल 11 विकेट चटकाए हैं।

हालांकि, आईपीएल 2023 के 51वें मुकाबले में उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला, लेकिन हाल ही में लखनऊ सुपर जायटंस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर की हैं, जिसमें मार्क वुड खुद बता रहे हैं कि वह अपने स्वदेश लौट रहे है। बता दें कि मार्क वुड पिता बनने वाले है और इस समय वह अपनी पत्नी साहा के साथ ज्यादा-से-ज्यादा समय बिताना चाहते हैं।

वीडियो में मार्क वुड ने कहा, ''मैं अपनी बेटी के जन्म के लिए घर वापस जा रहा हूं। मुझे ये बताते हुए दुख हो रहा है कि मैं टीम का साथ छोड़ रहा हूं, लेकिन घर जाने का कारण अच्छा है। उम्मीद करता हूं कि आप मुझे जल्द ही टीम के साथ फिर से देखें। मुझे माफ करिएगा मैंने 4 मैचों में ज्यादा कुछ हासिल नहीं किया। मैंने कुछ विकेट जरूर लिए, लेकिन मुझे उम्मीद हैं मैं जल्द ये कर सकूं।''

इसके बाद मार्क वुड ने आगे कहा कि ये टीम काफी अच्छी रही और मैं पूरी टीम को खूब पसंद करता हूं। सपोर्टिंग स्टाफ, कोट सभी बहुत शानदार है। मुझे साथी खिलाड़ी को अलग-अलग क्षेत्रों में तरक्की करते हुए देख अच्छा लग रहा है। मैं जानता हूं कि सिर्फ एक और जीत की हमें जरूरत है और अब उसके बाद प्लेऑफ में चले जाएंगे और उस प्लेऑफ से हमें फाइनल तक पहुंचना है। ये गोल पूरी टीम का है और हम जानते हैं ये इतना आसान नहीं है। स्पोर्ट्स में हार और जीत का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन हमारे खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]