Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

गाजियाबाद से दिल्ली कूच के लिए यूपी गेट पहुंचे किसान, बड़ी संख्या में पुलिस, CRPF और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात

फ्लाई ओवर के ऊपर एनएच नौ पर भी दिल्ली पुलिस ने तैयारी की हुई है। पुलिस चेकिंग के बाद वाहनों को प्रवेश दे रही है। इससे गाजियाबाद में वाहनों की रफ्तार धीमी है। यहां से रणनीति बनाकर किसान वह दिल्ली के नए संसद भवन का घेराव करने जाएंगे।
गाजियाबाद से दिल्ली कूच के लिए यूपी गेट पहुंचे किसान, बड़ी संख्या में पुलिस, CRPF और रैपिड एक्शन फोर्स तैनात
 दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बैनर तले किसानों ने रविवार को दिल्ली कूच का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश के किसान यूपी गेट पर फ्लाईओवर के नीचे एकत्र होने लगे हैं।
इसे लेकर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। भारी पुलिस बल तैनात है। फ्लाई ओवर के ऊपर एनएच नौ पर भी दिल्ली पुलिस ने तैयारी की हुई है। पुलिस चेकिंग के बाद वाहनों को प्रवेश दे रही है। इससे गाजियाबाद में वाहनों की रफ्तार धीमी है।
यहां से रणनीति बनाकर किसान वह दिल्ली के नए संसद भवन का घेराव करने जाएंगे। इसको लेकर दिल्ली की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस चेकिंग के बाद ही वाहनों को प्रवेश करने दे रही।

किसानों की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस डायवर्जन का निर्णय लेगी। डायवर्जन होने पर वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ेगा।
स्थिति को देखकर लिया जाएगा डायवर्जन का निर्णय

यूपी गेट फ्लाई ओवर के नीचे पुलिस किसान एकजुट होंगे। इससे यातायात प्रभावित होगा। फ्लाई ओवर के नीचे से आने वाले वाहन को दिक्कत झेलनी पड़ेगी। डाबर तिराहे से यूपी गेट की ओर आने वाले वाहन चालकों को भी जाम से जूझना पड़ेगा।

एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा का कहना है कि अभी कोई प्लान तैयार नहीं किया गया है। मौके पर भीड़ को देखते हुए डायवर्जन का निर्णय लिया जाएगा।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]