Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

कभी किया लिप लॉक, कभी काटा केक

 परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने शनिवार को दिल्ली में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की। अब इस कपल की रिंग सेरेमनी का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमे दोनों लिपलॉक करते नजर आ रहे है।


बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने शनिवार को दिल्ली में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में सगाई की। सोशल मीडिया पर इस कपल के रिंग सेरेमनी की वीडियो और फोटोज काफी वायरल हो रहे है। वहीं अब इस कपल की रिंग सेरेमनी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमे दोनों लिपलॉक करते नजर आ रहे है।

परिणीति और राघव ने किया लिपलॉक

शनिवार को इस कपल की पंजाब रीति-रिवाजों के साथ दिल्ली में रिंग सेरेमनी हुई। इस नए वीडियो में सेरेमनी वेन्यू की एक झलक दिखाई दे रही है, जिसे व्हाइट फूलों से सजाया गया। इस कपल की थीम व्हाइट थी। वीडियो में देख सकते है चारों तरफ सफेद फूल और लाइटों से सजाया गया है। इसी बीच परिणीति और राघव केक कट करते नजर आ रहे है। इतना ही नहीं दोनों एक-दूसरे को लिपलॉक करते नजर आ रहे है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

राघव और परिणीति हुए रोमांटिक

इससे पहले एक और इनसाइड वीडियो सामने आया था, जिसमें राघव और परिणीति रोमांटिक नजर आए थे। परिणीति अपने होने वाले पति संग डांस मूव करती नजर आई तभी राघव ने उन्हें किस भी किया था। एक्ट्रेस माही गाना गुनगुनाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखकर फैंस भी दोनों की जोड़ी को बेस्ट कहते हुए नजर आ रहे हैं।
ऐसे हुई लव स्टोरी की शुरुआत

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा के रिलेशनशिप की चर्चा तब शुरू हुई जब दोनों एक रेस्टोरेंट से बाहर देखा गया था। खबरों की माने परिणीति और राघव ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की थी। तब से दोनों एक-दूसरे को जानते हैं। हालांकि, दोनों की डेटिंग की खबरें कुछ महीने पहले आनी शुरू हुई थी। इसके बाद कपल कभी डिनर डेट तो कभी आईपीएल मैच देखते हुए स्पॉट होने लगे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]