Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

परिणीति की सगाई पर इमोशनल हुईं उनकी मां, बेटी और दमाद के लिए कही दिल की बात

 परिणीति की सगाई पर इमोशनल हुईं उनकी मां, बेटी और दमाद के लिए कही दिल की बात

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी सगाई को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। महीनों से रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधे बैठे परिणीति और राघव ने सगाई के दिन पहली बार पब्लिक में अपने रिश्ते की बात कबूली। अब एक्ट्रेस की मां रीना चोपड़ा बेटी की मंगनी होने पर इमोशनल हो गईं।

कपल को मिली ढेरों बधाइयां

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा ने 13 मई को दिल्ली में धूम-धाम से सगाई की। दोनों के इस खास दिन पर बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े कई नामी चेहरे पहुंचे। सगाई के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मीडिया से मिलने बाहर भी आए। इंगेजमेंट पर कपल को ढेरों बधाइयां मिली। अब परिणीति की सगाई पर उनकी मां ने एक इमोशनल नोट शेयर किया है।

बेटी और दामाद के लिए कही दिल की बात

परिणीति की मां रीना चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। सगाई से बेटी और दामाद की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आपकी लाइफ में कई ऐसे कारण होते हैं, जो आपको बार-बार और हर वक्त ये विश्वास दिलाते है कि ऊपर एक भगवान है। ये उनमें से एक है।"

इमोशनल हुईं परिणीति की मां

'ट्रूली ब्लेस्ड' और 'थैंक यू गॉड' का हैशटैग जोड़ते हुए रीना चोपड़ा ने आगे कहा, "मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने उनके लिए अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी हैं।"
दिल्ली के इस खास जगह पर हुई सगाई

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में हुई। जहां एक्ट्रेस की बहन प्रियंका चोपड़ा हाईलाइट रहीं। उनके अलावा आम आदमी पार्टी के लीडर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पहुंचे।
वायरल हुआ सगाई का वीडियो

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस राधव चड्ढा के प्यार में डूबी हुई नजर आईं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]