सलकनपुर में मनेगा देवी लोक महोत्सव : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के सलकनपुर स्थित विजयासन माता धाम में 29 से 31 मई तक होने वाले 3 दिवसीय देवी लोक महोत्सव की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय समत्व भवन में हुई बैठक में बताया गया कि 29 मई को सलकनपुर में शिला और चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में शामिल परिवार "मेरे घर की मिट्टी माँ के चरणों में अर्पित" के अंतर्गत अपने घर से एक शिला (ईंट) लेकर आएंगे, जिसका उपयोग देवी लोक निर्माण में किया जाएगा।
महोत्सव में लाड़ली बहनों के समूह द्वारा भजन और गरबे की प्रस्तुति होगी। माँ नव दुर्गा पंडाल में देवी के 9 रूप की मूर्तियाँ लगाई जाएंगी। साथ ही चौंसठ योगिनी की प्रदर्शनी भी लगेगी। धर्मगुरूओं के प्रवचन, गायत्री परिवार, संस्कृत विद्यालय के विद्यार्थियों के उद्बोधन होंगे। महोत्सव स्थल पर स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री के स्टाल, स्थानीय वन और जनजातीय कला पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
Labels
States
Post A Comment
No comments :