Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की मणिपुर के मुख्यमंत्री और प्रदेश के छात्रों से फोन पर चर्चा


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की तत्परता और संवेदनशीलता के चलते हिंसाग्रस्त मणिपुर में अध्ययनरत छात्र और प्रदेश के निवासियों को वापस लाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। मंगलवार की दोपहर 24 छात्रों के अतिरिक्त कोई और वापसी के लिए राज्य सरकार से संपर्क करता है तो उन्हें भी वापस लाया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मणिपुर के मुख्यमंत्री श्री एन बीरेन सिंह और प्रदेश के मणिपुर में निवासरत छात्रों से फोन पर चर्चा भी की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों ने प्रदेश के छात्रों एवं नागरिकों से संपर्क कर उन्हें वापस लाने संबंधी जानकारी दी एवं आवश्यक प्रक्रियाएँ पूरी गई। सरकार द्वारा फिलहाल 50 छात्र एवं प्रदेश के नागरिकों की वापसी की व्यवस्था की गई है। इसमें सबसे पहले छात्रों एवं नागरिकों को एलायंस एयरलाइन के माध्यम से कल दोपहर बाद इंफाल से गुवाहाटी लाया जाएगा। गुवाहाटी से दूसरी एयरलाइन से वापस आने वाले सभी प्रदेश निवासियों को नई दिल्ली पहुँचाया जाएगा। नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी के रूकने एवं खाने की समुचित व्यवस्था मध्यप्रदेश भवन में करें। नई दिल्ली से सभी को उनके शहर के निकटतम एयरपोर्ट इंदौर एवं भोपाल के लिए नियमित उड़ानों से वापस लाया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में अभी तक 24 छात्रों की जानकारी मध्यप्रदेश शासन के पास है। मुख्यमंत्री चौहान के निर्देश पर मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी मणिपुर में प्रदेश के छात्रों से निरंतर संपर्क बनाये हुए हैं।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]