Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

किंग्स चार्ल्स तृतीय का कोरोनेशन देखने वालों पर ट्विंकल खन्ना ने ली चुटकी

 ट्विंकल खन्ना फिल्म एक्ट्रेस है। अब उनका लिखा एक लेख अक्षय कुमार को काफी पसंद आया है। इसमें ट्विंकल खन्ना ने किंग्स चार्ल्स तृतीय के कोरोनेशन में दिलचस्पी लेने पर निशाना साधा है।
किंग्स चार्ल्स तृतीय का कोरोनेशन देखने वालों पर ट्विंकल खन्ना ने ली चुटकी, अक्षय कुमार ने कहा- अनमोल रत्न मजाक
 अक्षय कुमार ने रविवार को मजेदार बनाने का निर्णय लिया है। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना का लिखा एक लेख शेयर किया है। इसमें ट्विंकल खन्ना हाल ही में, ब्रिटेन के महाराजा बने चार्ल्स तृतीय के कोरोनेशन में दिलचस्पी लेने वालों पर चुटकी ली है।

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के लेख को "मजाक का अनमोल रत्न" बताया

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के लेख को शेयर करते हुए लिखा है , "मजाक का अनमोल रत्न।" गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना एक डेली न्यूज पेपर में साप्ताहिक कॉलम लिखती है। अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपने लेख में किंग्स चार्ल्स तृतीय के राजा बनने की सेरेमनी को टीवी पर देखने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने इसकी तुलना एक्स लवर के सोशल मीडिया पेज को स्टाल्क करने से की है।

"कुछ अनमोल रत्न मजाक के, साभार ट्विंकल खन्ना की कलम"

ट्विंकल खन्ना के लेख का अंश प्रकाशित करते हुए अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, "कुछ अनमोल रत्न मजाक के, साभार ट्विंकल खन्ना की कलम।" गौरतलब है कि ट्विंकल खन्ना टाइम्स ऑफ इंडिया में एक कॉलम लिखती है। इसमें उन्होंने लिखा है, "ब्रिटिश अगर किंग चार्ल्स के सेरेमनी में दिलचस्पी दिखाते हैं, तो मैं समझ सकती हूं लेकिन भारतीयों का इससे क्या लेना-देना? यह हमारी गुलाम मानसिकता का प्रतीक है। यह उसी तरह है कि हम अपने एक्स-लवर के साथ रिश्ता बनाए रखना चाहते हैं। भले ही वह हमें अपमानित करें। आप उन्हें मिस नहीं करते हैं या उन्हें वापस नहीं पाना चाहते लेकिन आप उनको इंस्टाग्राम पर स्टॉक करते रहते हो। कुछ ऐसा ही इस मामले में हो रहा है।"
किंग चार्ल्स तृतीय की सेरेमनी में सोनम कपूर ने लाइव गाया था

गौरतलब है कि इंग्लैंड के राजा बने किंग चार्ल्स तृतीय की सेरेमनी 6 मई को संपन्न हुई है। इसके अगले दिन सोनम कपूर ने विंडसर कॉलोनी कंसर्ट में लाइव गाया था। अक्षय कुमार जल्द बी प्राक के साथ अपने नए गाने फिलहाल के अगले अंक में नजर आएंगे। इसका नाम "क्या लोगे तुम" होगा। इसमें अक्षय कुमार और अमायरा दस्तूर की अहम भूमिका होगी। वह इसे लेकर काफी उत्साहित है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]