Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

वित्त वर्ष 2023 में घरों की बिक्री 36 प्रतिशत बढ़ी, 3.79 लाख घरों की हुई बिक्री

वित्त वर्ष 2021-22 में 2.34 लाख करोड़ रुपये के घरों की बिक्री हुई थी। इस डाटा में केवल नए घरों की बिक्री शामिल है। बीते वित्त वर्ष में दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री में 42 प्रतिशत की वृद्धि रही है और 50620 करोड़ रुपये के घर बेचे गए हैं।
House Sales 2023: वित्त वर्ष 2023 में घरों की बिक्री 36 प्रतिशत बढ़ी, 3.79 लाख घरों की हुई बिक्री


नई दिल्ली, पीटीआई। वित्त वर्ष 2023 में घरों की बिक्री में 36 प्रतिशत की वृद्धि रही है। प्रापर्टी कंसल्टेंट एनराक के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष में देश के सात प्रमुख शहरों में 3.79 लाख घरों की बिक्री हुई है। वित्त वर्ष 2022 में सात प्रमुख शहरों में 2.77 लाख घरों की बिक्री हुई थी।

एनराक के डाटा के अनुसार, मूल्य के लिहाज से पिछले वित्त वर्ष में बिक्री में घरों की 48 प्रतिशत की वृद्धि रही है। वित्त वर्ष 2022-23 में 3.47 लाख करोड़ रुपये के घरों की बिक्री हुई है। घरों की भारी मांग और मूल्य में वृद्धि के कारण इसमें बढ़ोतरी रही है।

दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री में 42 प्रतिशत की वृद्धि

वित्त वर्ष 2021-22 में 2.34 लाख करोड़ रुपये के घरों की बिक्री हुई थी। इस डाटा में केवल नए घरों की बिक्री शामिल है। डाटा के अनुसार, बीते वित्त वर्ष में दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री में 42 प्रतिशत की वृद्धि रही है और 50,620 करोड़ रुपये के घर बेचे गए हैं। 2021-22 में इस क्षेत्र में 35,610 करोड़ रुपये के घरों की बिक्री की गई थी।

इसी तरह से मुंबई मेट्रोपालिटिन रीजन (एमएमआर) में बिक्री 49 प्रतिशत बढ़कर 38,870 करोड़ रुपये रही है। लक्जरी आवास बनाने वाले कृसुमी कारपोरेशन के एमडी मोहित जैन का कहना है कि हाल के वर्षों में आवास क्षेत्र में बदलाव आया है। यह अधिक परिपक्व और मौलिक रूप से मजबूत हुआ है। जैन के अनुसार, वास्तविक यूजर्स की ओर से काफी मांग है और निवेशक भी बाजार में लौट रहे हैं।

किफायती आवास बनाने वाली सिग्नेचर ग्लोबल के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल का कहना है कि मिलेनियल्स अब अचल संपत्ति में सक्रिय रूप से निवेश कर रहे हैं। इससे संपत्ति की कुल बिक्री में वृद्धि हो रही है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]