Live TV

राज्य

[States][twocolumns]

देश

[Desh][list]

राजनीति

[Politics][list]

न्‍यूजीलैंड ने रोमांच से भरे टेस्‍ट में ENG को 1 रन से हराया, मैच में हैरान करने वाले आंकड़ें बने


NZ  न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच वेलिंगटन में खेला गया दूसरा टेस्‍ट मैच बेहद रोमांचक रहा। कीवी टीम ने इंग्‍लैंड को केवल 1 रन से मात दी। इस मैच में कई चौंकाने वाले आंकड़ें सामने आए।

टेस्‍ट क्रिकेट का रोमांच कभी थम नहीं सकता। न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में यह एक बार फिर अच्‍छी तरह साबित हुआ। कीवी टीम ने मंगलवार को दूसरे टेस्‍ट के पांचवें व आखिरी दिन इंग्‍लैंड को केवल 1 रन से मात दी। इस जीत के साथ ही न्‍यूजीलैंड ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।


बता दें कि वेलिंगटन में खेले गए दूसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और अपनी पहली पारी 435/8 के स्‍कोर पर घोषित की। जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 209 रन पर ऑलआउट हुई और उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। न्‍यूजीलैंड की दूसरी पारी 483 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह इंग्‍लैंड के सामने जीतने के लिए 258 रन का लक्ष्‍य था। लक्ष्‍य का पीछा करते हुए थ्री लायंस की टीम 256 रन पर ऑलआउट हो गई और 1 रन से मैच हार गई।
क्‍या बने रिकॉर्ड

न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच दूसरे टेस्‍ट में कई चौंकाने वाले रिकॉर्ड बने। टेस्‍ट क्रिकेट इतिहास में यह दूसरा मौका है, जब किसी टीम ने 1 रन से मैच जीता। करीब 30 साल पहले टेस्‍ट इतिहास में पहला मौका था जब 1 रन से जीत दर्ज की गई थी। तब वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया को 23 जनवरी 1993 को एडिलेड में 1 रन से मात दी थी। 30 साल बाद इतिहास दोहराया है।

न्‍यूजीलैंड ने घरेलू जमीन पर अपना शानदार टेस्‍ट रिकॉर्ड बरकरार रखा है। 2017 के बाद से न्‍यूजीलैंड की टीम घर में 11 सीरीज से अजेय है। 11 सीरीज से न्‍यूजीलैंड को कोई टीम उसके घर में शिकस्‍त नहीं दे सकी है।

टेस्‍ट क्रिकेट में यह चौथा मौका है जब टीम ने फॉलोऑन खेलते हुए मैच जीतने का कमाल किया हो। न्‍यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलने के बाद जीत दर्ज की है। सबसे पहले 1894 में इंग्‍लैंड ने फॉलोऑन खेलने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को 10 रन से हराया था। फिर 1981 में इंग्‍लैंड ने फॉलोऑन खेलने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को 18 रन से मात दी। 2001 में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 171 रन के विशाल अंतर से मात दी थी।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मिर्च मसाला

[Mirchmasala][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]